10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News: सर्पदंश की शिकार इलाजरत किशोरी की मौत

Teenage girl undergoing treatment for snakebite dies

Samastipur News, Teenage girl undergoing treatment for snakebite dies मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव के सर्पदंश की शिकार इलाजरत एक किशोरी की मौत बुधवार की अहले सुबह हो गई. उसकी पहचान विजय महतो की पुत्री रीता कुमारी के रूप में की गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जाता है कि किशोरी कलश स्थापना की रात सर्पदंश की शिकार हो गई थी. इलाज के लिए परिजन उसे दलसिंहसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. अचानक मंगलवार को फिर से किशोरी की तबीयत बिगड़ने लगी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. विधायक राजेश कुमार सिंह के प्रतिनिधि रवीश कुमार सिंह ने परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान कर ढांढस बंधाया. मौके पर पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार चौधरी, मंडल अध्यक्ष रितेश चौधरी, देवेंद्र महतो, मुखिया विनय कुमार, शम्भू महतो, शत्रुधन महतो, जगदीश महतो मौजूद थे.

Samastipur News, Youth dies after consuming poisonous substance in Sirsia सिरसिया में जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत

ताजपुर : बंगरा थाना क्षेत्र के सिरसिया में युवक की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम में भेज दिया. मृतक की पहचान उमेश शर्मा के पुत्र धर्मेन्द्र कुमार के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक की पत्नी बच्चों के साथ मायके गयी हुई थी. घर में युवक अकेला था. देर रात उसके चिल्लाने की आवाज पर स्थानीय लोग गये तो उसकी स्थिति को गंभीर देखकर अस्पताल ले जाने लगे. इसी बीच युवक की मौत हो गयी. थानाध्यक्ष मनीषा कुमारी ने बताया कि युवक की मौत की सूचना पर पुलिस जाकर कागजी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें