विद्यापतिनगर : थाना क्षेत्र की आलमपुर सिमरी पंचायत के वार्ड 11 में योगी स्थान के निकट रविवार की रात नवसिखुये चालक से ट्रैक्टर पलट गया. ट्रैक्टर पर मिट्टी लदी थी. घटना में नवसिखुये चालक की मिट्टी के नीचे दबने से मौके पर मौत हो गयी. वहीं प्रशिक्षण दे रहा चालक ने कूद कर अपनी जान बचायी. हादसे का शिकार होनेवाला किशोर था. जिसकी पहचान हेतीमपुर गांव के कलपू राय के पुत्र वकील राय के रूप में की गयी. घटना की भयावहता को लेकर घटना का निबटारा कर लिया. इससे घटना की खबर फ़िजा में फैल नहीं सकी. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि एक चिमनी के लिए ट्रैक्टर से मिट्टी ढोयी जा रहा थी. इस दौरान ट्रैक्टर चालक एक किशोर को चालक का प्रशिक्षण भी दे रहा था. इस क्रम में ट्रैक्टर सिमरी गांव के योगी स्थान के निकट रात में अनियंत्रित होकर बड़े गड्ढे में जा गिरा. जिससे दबकर नव सिखुये चालक की मौत हो गयी. रात में ही आनन-फानन में स्थानीय स्तर पर निबटारा करा दिया गया. वहीं, मृतक के परिजन ने देर रात्रि शव का भी दाह-संस्कार कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया. हालांकि, यह घटना दूसरे दिन यानी सोमवार को चर्चा का विषय बना रहा. थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने ऐसी घटना घटित होने की अनभिज्ञता जाहिर की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है