पोखर में डूबने से किशोर की मौत

थाना क्षेत्र के खोरी गांव के पोखर में डूबने से गांव के लगभग 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 9:50 PM
an image

हसनपुर . थाना क्षेत्र के खोरी गांव के पोखर में डूबने से गांव के लगभग 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई. मृतक की पहचान खोरी गांव के विमल साहू व सुनीता देवी का पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि वह मध्य विद्यालय भटवन में पढ़ने के लिए साइकिल से घर से निकला था.जिसकी स्कूल के समीप स्थित पोखर में डूबने से उसकी मौत हो गई. चर्चा थी कि शायद वह नहाने के लिए तालाब में उतरा होगा,जिससे उसकी मौत हो गयी. काफी खोजबीन के बाद पता लगा कि साइकिल पोखर के समीप खड़ा देख लोगों ने पता लगाया,जिसमे पता चला कि उसकी मौत डूबने से हो गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को निकल गया. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर मृतक सूरज की मौत पर परिवार की क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि विमल शाह काफी गरीब परिवार से है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा से मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version