घर वालों को चकमा देकर फरार हुई किशोरी

प्रखंड क्षेत्र के पटोरी थाना अंतर्गत एक गांव से एक किशोरी के भागने का मामला प्रकाश में आया है. किशोरी के भगाने का आरोप उसके साथ पढ़ रहे युवकों पर ही लगाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 10:53 PM

मोरवा : प्रखंड क्षेत्र के पटोरी थाना अंतर्गत एक गांव से एक किशोरी के भागने का मामला प्रकाश में आया है. किशोरी के भगाने का आरोप उसके साथ पढ़ रहे युवकों पर ही लगाया जा रहा है. पटोरी थाने में आवेदन सौंप पर कार्रवाई की मांग की गई है, लेकिन चार दिन बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला है. घर वाले खोज खोजकर परेशान हो चुके हैं. आरोपी युवक की तलाश की जा रही है. बताया जाता है कि किशोरी पहले भी एक बार घर से फरार हुई थी जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बरामद कर लिया. लेकिन लगातार हुई दूसरी घटना से घर वाले खासे परेशान नजर आ रहे हैं. घटना के बारे में बताया जाता है कि एक कोचिंग में पढ़ने वाली किशोरी के साथ एक दो युवकों का संबंध देखा गया. परिवार वालों ने इसका विरोध किया, तो किशोरी घर से फरार हो गई. दो दिन के बाद किसी तरह ढूंढ कर उसे लाया गया लेकिन 15 दिन बाद फिर किशोरी फरार हो गई. घर वालों का कहना है कि बाइक सवार युवकों के द्वारा उसे भगाया गया है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version