विभूतिपुर. प्रखंड के कापन वार्ड पांच में सोमवार की सुबह मक्का खेत के मेड़ पर 14 वर्षीय किशोरी अचेत अवस्था में मिली. जिससे स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने उसे मक्का खेत की मेड़ से उठा कर गांव लाया. साथ ही, इसका फोटो खींचकर पहचान के लिए वायरल किया. इसकी जानकारी एंबुलेंस कर्मी को देते हुए इलाज के लिए विभूतिपुर सीएचसी में भेज दिया. जानकारी होने पर परिजन विभूतिपुर सीएचसी पहुंच कर किशोरी को अपने घर लेकर चले गये. परिजनों ने बताया कि किशोरी की मानसिक स्थिति सही नहीं है. सुबह में कापन गांव स्थित सीएसपी से पैसा निकालने जा रही थी. इसी बीच बेहोश हो गयी. इसका इलाज समस्तीपुर से चल रहा है. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक मो. साजिद ने बताया कि किशोरी अचेत अवस्था में थी. परिजनों द्वारा मानसिक रोग से ग्रसित होना बताया गया है. उसे अपने घर लेकर चले गये. किशोरी की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है.
Advertisement
मक्का खेत में अचेत मिली किशोरी, पीएचसी में भर्ती
विभूतिपुर. प्रखंड के कापन वार्ड पांच में सोमवार की सुबह मक्का खेत के मेड़ पर 14 वर्षीय किशोरी अचेत अवस्था में मिली. जिससे स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement