दुर्घटना में जख्मी किशोर की इलाज के दौरान डीएमसीएच में मौत

थाना क्षेत्र के इलमासनगर- मथुरापुर पथ पर सतमलपुर आजाद चौक के समीप शुक्रवार की रात स्कॉर्पियो-टेम्पो की भिड़ंत में घायल किशोर की मौत डीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 10:42 PM

वारिसनगर : थाना क्षेत्र के इलमासनगर- मथुरापुर पथ पर सतमलपुर आजाद चौक के समीप शुक्रवार की रात स्कॉर्पियो-टेम्पो की भिड़ंत में घायल किशोर की मौत डीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी. मृतक खानपुर थाना क्षेत्र के दिनमनपुर दक्षिणी पंचायत अंतर्गत ब्रह्मगामा गांव निवासी गुड्डू राम का पुत्र विकास कुमार ( 17 ) था. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने की है. इन्होंने बताया कि इस घटना में गंभीर रूप से घायल विकास की जहां मौत हो गई है. वहीं गांव के ही सुरेंद्र राम का पुत्र गोलू राम जीवन और मौत से जूझ रहा है. बताते चलें कि शुक्रवार की रात घटना स्थल पर बरात ले जा रही टेम्पो की सीधी टक्कर एक स्कॉर्पियो से हो गई थी. इसमें चालक समेत करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये थे. इसमें दो की स्थिति नाजुक होने पर उसे सदर अस्पताल से डीएमसीएच रेफर किया गया था. जानकारी मिली है कि मृतक अन्य रिश्तेदारों के साथ टेम्पो से अपने मौसा के घर खानपुर थाना क्षेत्र के कामोपुर से चकमेहसी थाना क्षेत्र के नामापुर गांव बरात लेकर निकला था. वहीं बीच रास्ते में ही गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मृतक के गांव से मिली जानकारी के अनुसार विकास दो भाइयों में बड़ा था. पिता मंदबुद्धि हैं. विकास गांव में रहकर ही अपनी मां व छोटे भाई के साथ मेहनत मजदूरी कर घर का पालनहार बना हुआ था. इस अचानक मौत ने जहां मां की गोद सूनी कर दी है वहीं मंदबुद्धि पिता व छोटे भाई के जीने का सहारा ही छिन गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version