23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर की ठोकर से साइकिल सवार किशोर की मौत

चकमेहसी थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाले लदौरा- गंगौरा मुख्य पथ स्थित चकमेहसी बड़ी मस्जिद के समीप ट्रैक्टर की ठोकर से साइकिल सवार बारह वर्षीय किशोर की मौत हो गई.

कल्याणपुर : चकमेहसी थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाले लदौरा- गंगौरा मुख्य पथ स्थित चकमेहसी बड़ी मस्जिद के समीप ट्रैक्टर की ठोकर से साइकिल सवार बारह वर्षीय किशोर की मौत हो गई. मृतक की पहचान चकमेहसी गांव निवासी मो. कुर्बान के पुत्र कादिर के रूप में हुई है. घटना से आक्रोशित लोग सड़क जाम कर कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं. जानकारी के अनुसार कादिर अपने मित्र के साथ साइकिल के कैरियर पर बैठ कर बाजार से घर लौट रहा था. इसी क्रम में ट्रैक्टर से बचने के क्रम में संतुलन बिगड़ गया. जिससे वह ट्रैक्र से जा टकराया. इसी क्रम में पीछे बैठा कादिर जमीन पर गिर गया. ट्रैक्टर का चक्का उसके शरीर पर चढ़ गया. जिसके कारण दबाकर घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया. इसके बाद आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर कर यातायात बाधित कर दिया. सूचना पर पहुंची स्थानीय थानाध्यक्ष दिव्य ज्योति लोगों को समझाने में जुटी थी. मृतक के परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े थे. ताड़ के पेड़ से गिरकर मौत उजियारपुर : थाना क्षेत्र की भगवानपुर कमला पंचायत के सैदपुर निवासी स्व. अघनू महतो के पुत्र सुशील महतो की मौत ताड़ के पेड़ से गिरकर हो गई. घटना के संबंध में बताया गया है कि वह मंगलवार की शाम करीब पांच बजे गांव में ही ताड़ के पेड़ से ताड़ी उतारने के लिए पेड़ पर चढ़ा था. इसी समय काफी ऊंचाई पर जाकर उसका पैर फिसल गया. जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्वजन आनन-फानन में उनके इलाज के लिए समस्तीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनकी मौत इलाज के दौरान हो गई. मौत की खबर मिलते ही उनके स्वजनों में क्रंदन और चीत्कार गूंजने लगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें