20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Teenager shot : हसनपुर के बंगराहा में किशोर को मारी गोली

Teenager shot in Bangraha, Hasanpur 16 वर्षीय किशोर को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया. किशोर को दाहिने हाथ में गोली लगी है.

Teenager shot : हसनपुर : थाना क्षेत्र के बगराहा गांव में शुक्रवार की रात आपसी विवाद को लेकर 16 वर्षीय किशोर को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया. किशोर को दाहिने हाथ में गोली लगी है. उसका इलाज बेगूसराय के निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. चर्चा थी कि शुक्रवार की रात में आपसी विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को ऊपर फायरिंग की. इसमें आदित्य कुमार उर्फ गोलू यादव को दाहिने हाथ में गोली लग गयी. परिजनों व पड़ोसी के सहयोग से उसे इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया गया. परिजनों के मुताबिक गोलू के दाहिने हाथ में लगी गोली निकाल दी गई है. उसके आईसीयू में होने की बात बताई गई है. इधर, गोलू के पिता अशोक कुमार यादव ने थाना में आवेदन दिया है. इसमें दो लोगों को नामजद किया गया है. बताया गया है कि गोलू बंगराहा चौक पर पान की दुकान भी चलता है. स्थानीय लोगों के मुताबिक भूमि विवाद को लेकर गोली चली है. जख्मी के पिता ने आवेदन में अपने परिवार की सुरक्षा मांगी है. साथ ही दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. इधर, थानाध्यक्ष निशा भारती ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें