Loading election data...

दरवाजे पर सोये किशोर को मारी गोली, पीएमसीएच रेफर

खानपुर थाना क्षेत्र के भोरे जयराम गांव में बुधवार देर रात घर के दरवाजे पर सोये हुए एक किशोर को बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 11:14 PM

समस्तीपुर: खानपुर थाना क्षेत्र के भोरे जयराम गांव में बुधवार देर रात घर के दरवाजे पर सोये हुए एक किशोर को बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. फायरिंग की आवाज सुनकर जब तक परिजन घर से बाहर निकले. इससे पूर्व बदमाश वहां से फरार हो गये. बाद में स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में जांच व इलाज के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. जख्मी की पहचान भोरे जयराम गांव के ही वार्ड पांच निवासी राम सुरेश झा के 15 वर्षीय पुत्र सुंदरम कुमार के रूप में हुई. उसके सिर में गोली लगी है. सदर अस्पताल में जख्मी के परिजनों ने बताया कि बुधवार रात सुंदरम और उसके पिता घर के दरवाजे पर सो रहे थे. रात करीब 11. 55 बजे दरवाजे पर फायरिंग की आवाज हुई. घर के अंदर सो रहे लोग बाहर दरवाजे पर निकले. देखा कि दरवाजे पर सुंदरम लहूलुहान अवस्था में है. ग्रामीणों के सहयोग से तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया. जख्मी की छोटी बहन अनामिका ने बताया कि पहले से एक लड़की सुंदरम पर शादी करने का दबाव बना रही थी. वह एक रिश्तेदार की लड़की है और वह उम्र में सुंदरम से काफी बड़ी है. सुंदरम ने शादी करने से इंकार कर दिया था. चार दिन पूर्व उसने मोबाइल पर कॉल कर सुंदरम को हत्या की धमकी दी. लड़की मुजफ्फरपुर की रहने वाली है. लेकिन, फिलहाल वह हरियाणा में रहती है. बताया जाता है कि घटना के वक्त आसपास के लोगों ने घटनास्थल की ओर से एक बदमाश पैदल भागते देखा था. लेकिन, तब तक ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी नहीं हुई थी. इधर, देर रात सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जख्मी को गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर कर दिया. सदर डीएसपी टू ने बताया कि विजय महतो ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. फिलहाल जख्मी अस्पताल में इलाजरत है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. परिजनों से पूछताछ कर जल्द ही आगे कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version