नहीं आये तेजस्वी, मोबाइल से किया सभा को संबोधित
आज कार्यक्रम में उनको पटोरी के लोगों के बीच आना था, लेकिन हेलीकॉप्टर खराब होने के कारण नहीं आ सके
शाहपुर पटोरी . सरकार बनने पर एक करोड़ नौजवानों को सरकारी नौकरी देने का काम करेंगे. साथ ही गरीब बहनों को एक लाख रुपये सालाना देने का काम करेंगे. यह बातें जननायक कर्पूरी स्टेडियम में आयोजित जनसभा को मोबाइल से संबोधित करते हुए प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कही. उन्होंने कहा कि आज कार्यक्रम में उनको पटोरी के लोगों के बीच आना था, लेकिन हेलीकॉप्टर खराब होने के कारण नहीं आ सके. उन्होंने कहा कि उजियारपुर के सांसद ने कोई काम नहीं किया सिर्फ हम लोगों को गाली देने का काम किया है. हम लोगों को फंसाने का काम किया है. हम लोग बीजेपी वालों से डरने वाले नहीं हैं. राजेश्वर महतो की अध्यक्षता एवं प्रखंड प्रमुख सह राजद प्रखंड अध्यक्ष सुरेश राय के संचालन में आयोजित इस जनसभा को विधायक रणविजय साहू, विधायक बंशी महतो, अनिल सहनी, पूर्व विधायक अजय कुमार बुलगानीन, डॉ एज्या यादव, अशोक वर्मा ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है