बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, RJD की सरकार बनी तो 200 यूनिट फ्री बिजली देंगे

तेजस्वी यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार और दशकों तक एनडीए का शासन होने के बावजूद देश में सबसे महंगी बिजली बिहार में मिलती है. बिहार के लोग महंगे बिजली बिल और स्मार्ट मीटर की समस्या से परेशान हैं. हमारी सरकार आने पर 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी.

By Anand Shekhar | September 11, 2024 4:10 PM

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने फ्री बिजली को लेकर बड़ा ऐलान किया है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि अगर बिहार में उनकी सरकार बनती है, तो राज्य के प्रत्येक परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी. तेजस्वी यादव ने यह बयान अपनी कार्यकर्ता संवाद यात्रा के दौरान दिया, जिसकी शुरुआत उन्होंने मंगलवार को समस्तीपुर से की. तेजस्वी अपनी इस यात्रा के तहत बिहार के अलग-अलग इलाकों का दौरा कर रहे है.

RJD की सरकार बनी तो 200 यूनिट फ्री बिजली देंगे

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में एनडीए और डबल इंजन की सरकार के बावजूद देश में सबसे महंगी बिजली यहीं मिलती है. राज्य की जनता महंगे बिजली बिल और स्मार्ट प्रीपेड मीटर की गड़बड़ियों से परेशान है. ऐसे में उनकी (RJD) सरकार बनी तो जनता की इन सभी समस्याओं का समाधान हमारी सरकार करेगी और 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी. हमें बिहार की जनता की चिंता है हम संवाद यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं की बातों को नोट कर रहे हैं. वह नयी सोच के हैं. हम नया बिहार बनायेंगे. इसके लिए कार्यकर्ताओं का साथ चाहिए. बिहार की तरक्की करेंगे.

इसे भी पढ़ें: Bihar Cabinet: पटना में 3 नए 5-स्टार होटल को कैबिनेट की मंजूरी, मॉल भी होगा शामिल

बिहार की यात्रा कर रहे हैं तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम की शुरुआत समस्तीपुर से की है. पहले चरण में समस्तीपुर के बाद दरभंगा व मधुबनी और मुजफ्फरपुर में कार्यकर्ता संवाद किया जायेगा. इस दौरान 17 सितंबर तक 40 विधानसभाओं का दौरा करेंगे. तेजस्वी यादव ने कहा कि संवाद कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं की बात सुननी है. उनसे मिलकर जमीनी समस्याओं को अच्छी तरह से जानना है. कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं.

इस वीडियो को भी देखें: आरक्षण पर बयान देकर बुरे फंसे राहुल

Next Article

Exit mobile version