समस्तीपुर : शहर के काशीपुर स्थित उत्तर बिहार का चर्चित शिक्षा संस्थान शिक्षा वाटिका के कई छात्रों ने जेईई मेन में क्वालिफाई किया है. इसमें दस छात्रों ने 90 से ऊपर परसेंटाइल लाकर संस्थान व जिले का नाम रोशन किया है.संस्थान के छात्र सच्चिदानंद को 97.63 परसेंटाइल, दीप श्रेया को 97.40 परसेंटाइल, वैष्णवी को 97.09 परसेंटाइल, अंकित को 96.67 परसेंटाइल, शिवम को 96.01 परसेंटाइल, हिमांशु को 95.45 परसेंटाइल, विवेक को 95.10 परसेंटाइल, निखिल को 94.80 परसेंटाइल, नीतीश को 92.64 परसेंटाइल तथा प्रणव को 90.05 परसेंटाइल आया है. इस मौके पर संस्थान के निदेशक एन के चौधरी ने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है. निदेशक ने बताया कि विगत चौदह वर्षों से शिक्षा वाटिका के छात्रों ने हर साल जेईई मेन, जेईई एडवांस एवं मेडिकल में अपनी सफलता का परचम लहराते आ रहा है. छात्रों ने इस वर्ष भी इस परंपरा को कायम रखा है. उन्होंने कहा कि छात्रों के मेहनत एवं शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन से ही यह सफलता प्राप्त हो रही है. उन्होंने यह बताया कि सत्र 2024-25 के लिये बोर्ड के साथ-साथ जेईई एडवांस, जेईई मेन एवं एनईईटी की तैयारी के लिये नामांकन जारी है. प्रत्येक शुक्रवार को नया बैच प्रारंभ हो रहा है और नामांकन जुलाई तक जारी रहेगा.इसके लिये छात्रों को एडमिशन टेस्ट के आधार पर या बोर्ड के रिजल्ट के आधार पर भी 100 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप दिया जा रहा है.बच्चे एवं संस्थान के ऑफिस पर आकर स्पॉट टेस्ट देकर भी स्कॉलरशिप टेस्ट दे सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है