25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मऊ में बच्चों के विवाद पर उत्पन्न तनाव आपसी समझौता से सुलझा

थाना क्षेत्र की मऊ उत्तरी पंचायत के वार्ड नौ में बच्चों के बीच विवाद पर दो पक्षों में तनाव की स्थिति बन गयी. एक पक्ष ने शनिवार की डायरी में फायरिंग किये जाने का आरोप लगाकर मामले में गर्माहट ला दिया

विद्यापतिनगर : थाना क्षेत्र की मऊ उत्तरी पंचायत के वार्ड नौ में बच्चों के बीच विवाद पर दो पक्षों में तनाव की स्थिति बन गयी. एक पक्ष ने शनिवार की डायरी में फायरिंग किये जाने का आरोप लगाकर मामले में गर्माहट ला दिया. दोनों के बीच मारपीट हुई. इसमें एक पक्ष के मो. नौशाद व दूसरे पक्ष के विपिन साह के जख्मी होने के बात कही गई. घटना की शुरुआत बीते गुरुवार को होने की जानकारी दी जा रही है. दो बच्चों के बीच साइकिल से ठोकर मारने को लेकर विवाद हुआ था. इधर, बढ़ते विवाद को लेकर पंचायत के मुखिया विवेकानंद सिंह उर्फ बॉबी सिंह ने थाना परिसर में दोनों पक्षों को बुला पंचायत की. जहां सभी ने सामाजिक सद्भाव को लेकर समझौता वाले पेपर पर हस्ताक्षर कर आगे विवाद नहीं होने की गारंटी दी. मुखिया ने बताया कि फायरिंग की खबर झूठी अफवाह थी. दरअसल शनिवार की रात्रि ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्वकप में इंडिया की जीत पर दो-चार पटाखे फोड़े गये थे. जिसे एक पक्ष ने गोली चलने की झूठी अफवाह को जन्म देकर मामले में गर्माहट ला दिया था. दोनों पक्ष के बीच हुए समझौते में एसएचओ फिरोज आलम, मुखिया विवेकानंद सिंह, सरपंच रंजीत कुमार सिंह उर्फ टुनटुन के अलावा ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें