सड़क दुर्घटना में टेंटकर्मी की मौत, दो गंभीर रूप से जख्मी

अनुमंडल अंतर्गत घटहो थाना क्षेत्र के एस एच 88 खजुरी के पास दलसिंहसराय आरहे एक बाइक पर सवार तीन युवक को एक अनियंत्रित ट्रक चालक धक्का मारते हुए फरार हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 10:45 PM

दलसिंहसराय. अनुमंडल अंतर्गत घटहो थाना क्षेत्र के एस एच 88 खजुरी के पास दलसिंहसराय आरहे एक बाइक पर सवार तीन युवक को एक अनियंत्रित ट्रक चालक धक्का मारते हुए फरार हो गया. टक्कर में तीनों टेंट कर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिसे स्थानीय लोगों कि मदद से अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक की पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के रायपुर निवासी जवाहर साह के पुत्र टेंट कर्मी पंकज साह (25) के रूप में हुई है. वहीं दो जख्मी कि पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के रायपुर निवासी ओपिंन्द्र दास के पुत्र अर्जुन कुमार (24), महवीर राय के पुत्र छोटू कुमार (25) के रूप में हुई है. अस्पताल पहुंचे स्वजनों ने बताया कि तीनों युवक दलसिंहसराय के अजनौल जा रहे थे. जहां एक शादी में लगे टेंट का सामान लेकर लौटना था, इसी दौरान एस एच 88 खजुरी के पास सामने से आ रहे एक ट्रक बाइक को ठोकर मारते हुए फरार हो गया. जिसमें पंकज गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. पंकज की शादी चार साल पहले ही हुई थी. उसके पास एक लड़का एक लड़की है. वहीं स्थानीय थाना को इस बात की सूचना देने के बाद भी आधा घंटा तक पुलिस अस्पताल नहीं पहुंची थी. स्वजनों का रो- रो कर बुरा हाल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version