आतंकवाद विश्व की प्रमुख समस्या : प्राचार्य
स्थानीय डॉ. एलकेवीडी कॉलेज में राजनीति विज्ञान विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में आतंकवादरोधी प्रयासों में भारत का योगदान विषय पर संगोष्ठी हुई.
ताजपुर : स्थानीय डॉ. एलकेवीडी कॉलेज में राजनीति विज्ञान विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में आतंकवादरोधी प्रयासों में भारत का योगदान विषय पर संगोष्ठी हुई. अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्रभात रंजन कर्ण ने की. संबोधित करते हुए प्रभारी प्रधानाचार्य ने कहा कि विश्व में आतंकवाद एक प्रमुख समस्या है. भारत एक समय में पंजाब और कश्मीर में आतंकवाद से जूझता रहा लेकिन आज हर ओर शांति है. पूरे विश्व में भारत के आतंकरोधी प्रयासों की प्रशंसा हो रही है. कार्यक्रम को राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार सिंह ने भी संबोधित किया. मौके पर डॉ. विनिता कुमारी, निशिकांत जायसवाल, रजत शुभ्रो दास, डॉ. हुस्न आरा, डॉ. उदय कुमार, डॉ अखिलेश कुमार, डॉ. हरिमोहन प्रसाद सिंह, डॉ. संजीव कुमार विद्यार्थी, डॉ. कुमारी सुषमा सरोज, डॉ. सुमन कुमार पोद्दार, डॉ. शाजिया परवीन, डॉ. अनिल शर्मा, डॉ. कुमारी शशि प्रभा, डॉ दुर्गा पटवा, डॉ रीना दुबे आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है