समस्तीपुर : ट्रेन से शराब तस्करी करने वाले धंधेबाजों का गिरोह सक्रिय है. वे दूसरे राज्यों से शराब लाकर चलती ट्रेन से ही स्थानीय धंधेबाजों को सप्लाई कर देते हैं. तस्करों ने स्थानीय स्तर पर शराब का धंधा करने वाले लोगों को अपना अपना कस्टमर बना रखा है जो दूसरे राज्यों से आने वाली ट्रेन के तय समय और स्थान पर जगह-जगह रेलवे लाइन के किनारे खड़े रहते हैं और ट्रेन में बैठे तस्कर अपने कस्टमर को देखते ही झोला में शराब रखकर फेंक देते हैं. बुधवार को उत्पाद पुलिस ने शहर के अटेरन चौक के समीप रेलवे लाइन के किनारे बाइक पर लदे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपित ने शराब तस्करी का पूरा राज खोला, तो पुलिस के होश उड़ गये. पकड़े गये आरोपित की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर वार्ड तीन निवासी उपेन्द्र राय के पुत्र पवन कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने शराब के साथ बाइक को जब्त करते हुए आरोपित को हिरासत में ले लिया. उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र चौधरी ने बताया कि बुधवार सुबह गुप्त सूचना मिली कि शहर के अटेरन चौक के समीप रेलवे लाइन के किनारे धंधेबाज शराब की तस्करी कर रहे हैं. उत्पाद पुलिस ने उक्त स्थल के आसपास घेराबंदी की. इस दौरान उक्त आराेपित बाइक पर लदे शराब के साथ धराया. पकड़े गये आरोपित के पास से 180 एमएल के 65 बोतल में 11. 700 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. उत्पाद थाना में पकड़े गये आरोपित के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
स्थानीय धंधेबाजों से तस्करों की मिलीभगत
शहर के अटेरन चौक के समीप बुधवार को भारी मात्रा में शराब के साथ पकड़े गये युवक ने उत्पाद पुलिस की पूछताछ में शराब तस्करों का राज खोले. आरोपित ने बताया कि वह बुधवार सुबह अटेरन चौक के समीप रेलवे लाइन के किनारे खड़ा था. जहां चलती ट्रेन से तस्करों ने शराब रखा झोला फेंक दिया था. वह अपनी बाइक पर शराब रखकर घर लौट रहा था. तभी पुलिस ने पकड़ लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है