पिस्टल के साथ पकड़े गए आरोपित को पुलिस के कब्जे से छुडाया
अवैध हथियार के साथ पकड़ गए एक आरोपित को कुछ लोगों ने जबरन पुलिस के कब्जे से भगा दिया.
समस्तीपुर . नगर थानाक्षेत्र के घर्मपुर वार्ड 26 में बुधवार को अवैध हथियार के साथ पकड़ गए एक आरोपित को कुछ लोगों ने जबरन पुलिस के कब्जे से भगा दिया. इसका वीडियो भी इंटरनेट भी तेजी से वायरल हो रहा है. आरोपित स्थानीय एक वार्ड पार्षद का पति बताया गया है. पुलिस उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया में जुट गई है. जानकारी के अनुसार नगर थाना पुलिस के टाइगर मोबाइल ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर घर्मपुर वार्ड 26 में पिस्टल के साथ आरोपित को रंगेहाथ पकड़ा. इस दौरान आरोपित के परिजन जबरन पुलिस के कब्जे से आरोपित को मुक्त करा दिया और हथियार भी छिपा दिया. हालांकि पुलिस इस संबंध में अभी कुछ भी कहने से परहेज कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है