6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोमवारी : शिवमंदिरों में उमड़े भक्त, हर हर महादेव के नारों से गूंजा इलाका

सावन की दूसरी सोमवारी को शिवमंदिरों में भारी संख्या में भक्त उमड़ पड़े. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने जल व दूध से शिवलिंग का अभिषेक किया

समस्तीपुर: सावन की दूसरी सोमवारी को शिवमंदिरों में भारी संख्या में भक्त उमड़ पड़े. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने जल व दूध से शिवलिंग का अभिषेक किया. भोले बाबा को बेलपत्र, फूल, भस्म, भांग, धतुरा, मीठा अर्पित कर पूजन किया. उनके चरणों में अपनी आस्था और श्रद्धा निवेदित की. सुख, शांति और आरोग्य की मंगलकामना की. शिव मंदिरों में हर हर महादेव का जयघोष गूंज रहा था. वैदिक मंत्रोच्चारण गूंज रहे थे. माहौल भक्ति भाव से परिपूर्ण था. श्रद्धालुओं में काफी उत्साह नजर आ रहा था. सावन माह भगवान शिव काे समर्पित है और सोमवार उनका खास दिन, इसलिए सावन के दूसरे सोमवार को भी शिव मंदिरों में शिवरात्रि जैसा माहौल था. शहर के थानेश्वर स्थान महादेव मंदिर में सुबह चार बजे से ही जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की कतार लग गई. पुलिस प्रशासन की ओर से मंदिर परिसर व आसपास श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का पूरा बंदोबस्त किया गया था. जलाभिषेक के लिए मंदिर में महिला और पुरुष श्रद्धालुओं की अलग अलग कतार लगाई गई थी. अलग- अलग निकास और प्रवेश द्वारा बनाए गए थे. महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था. पुलिस कर्मी कतार में खड़े श्रद्धालुओं को क्रमबद्ध तरीके से दर्शन व पूजन करा रहे थे. जयघोष के बीच श्रद्धालुओं ने दर्शन व पूजन किया. देर शाम तक जलाभिषेक का सिलसिला जारी रहा. मंदिर परिसर के बाहर सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए पानी व मीठे जल की व्यवस्था की गई थी. गंगाजल सेवा समिति द्वारा श्रद्धालुओं के बीच गंगाजल लाकर वितरण किया गया. शाम में बाबा का भव्य शृंगार और आरती हुई. इस दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप, डीएसपी संजय पाण्डेय, नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार समेत पुलिस पदाधिकारी मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते नजर आए. ज्ञातव्य हो कि पिछले सोमवार को मंदिर परिसर में स्नेचरों ने कई महिला श्रद्धालुओं के गले से सोने का चैन उड़ा लिया था. इसको लेकर इस बार सुरक्षा के चौक चौबंद प्रबंध किए गए थे. इसके अलावे ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए जगह जगह यातायात पुलिस के जवान मौजूद थे. ——————————-

श्रद्धालुओं को चिकित्सा सुविधा, मेडिकल टीम सक्रिय

स्वास्थ्य विभाग की ओर से श्रावण माह में कांवरियों और मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए मेडिकल टीम गठित की गई है. सोमवार को थानेश्वर स्थान महादेव मंदिर के समीप श्रद्धालुओं की सेवा में मेडिकल टीम जीवन रक्षक दवा और एबुलेंस के साथ एक्टिव रही. मौके पर मेडिकल टीम में चिकित्सा पदाधिकारी डा. अशरफ मोख्तार, आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डा नीरज कुमार, डा. संजीव कुमार, डा जीवछ साव, परिचारक अखिलेश कुमार, दीपक कुमार समेत दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे————————————————-

महिलाओं ने रखा सोमवारी का व्रत

घरों में लोगों ने विधि विधान से भगवान शिव परिवार का पार्थी बनाकर पूजन किया. अक्षत, पुष्प, रोरी, धूप, दीप, भांग, धतूरा, बिल्व (बेल) पत्र, नैवेद्य चढ़ा कर भगवान का आशीर्वाद लिया. लोग अपने आराध्य देव की पूजा करने में लीन दिखे. खास कर महिलाओं में खास उत्साह था. बड़ी संख्या में सोमवार को उपवास रखकर पूजा-अर्चना की. इसके अलावे जगह जगह अनुष्ठान, जाप, रुद्राभिषेक, भजन कीर्तन का आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें