सदर अस्पताल के पिछले हिस्से की चहारदीवारी धराशायी, छात्र का पैर टूटा, बाइक व दुकान क्षतिग्रस्त
शहर के काशीपुर वार्ड 34 स्थित आरपी मिश्रा रोड में रविवार को सदर अस्पताल के दक्षिण भाग में पिछले हिस्से की चहारदीवारी ध्वस्त हो गई.
समस्तीपुर: शहर के काशीपुर वार्ड 34 स्थित आरपी मिश्रा रोड में रविवार को सदर अस्पताल के दक्षिण भाग में पिछले हिस्से की चहारदीवारी ध्वस्त हो गई. इस दौरान मलबे में दबकर एक छात्र गंभीर रू से जख्मी हो गया. चार दिवारी के सटे एक दुकान और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई. अचानक इस घटना के बाद आसपास अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित थी. स्थानीय लोगों ने जख्मी छात्र को मलबे से बाहर निकाला और आनन- फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया. जख्मी की पहचान अंगारघाट थाना क्षेत्र सुपौल गांव के वार्ड 02 निवासी अवध साह के 23 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई है. चिकित्सकों ने बताया कि जख्मी को गंभीर चोट लगी है. उसके पैर की हड्डी टूट गई. फिलहाल, उपचार के बाद स्थिति सामान्य है. इधर, घटना की सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे सदर अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार, सिविल सर्जन डा. एसके चौधरी और उपाधीक्षक डा. गिरिश कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. स्थानीय पुलिस के डायल 112 की टीम भी दलबल के साथ घटनास्थल पर मौजूद थी. सिविल सर्जन और उपाधीक्षक ने सदर अस्पताल में इलाजरत जख्मी के स्वास्थ्य की जांच की. जख्मी के परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे. अनुमंडल पदाधिकारी ने परिजनों को प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन दिया है.
गांव से शहर आकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था रोहित
अंगारघाट थाना क्षेत्र के सुपौल निवासी अवध साह के 23 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार स्नातक के छात्र हैं. वह शहर के एक शैक्षणिक संस्थान में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते थे. रविवार को घटना की सूचना मिलते ही जख्मी के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. पिता ने बताया कि रोहित हर दिन गांव से शहर में आकर पढ़ाई करता था. रविवार सुबह शहर के काशीपुर मोहल्ला स्थित आरपी मिश्रा रोड में सड़क किनारे चाय की दुकान के पास खड़ा था. तभी सदर अस्पताल के पिछले हिस्से की दीवार ध्वस्त हो गई. इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. अवध साह ने बताया कि पहले वह आरपी मिश्रा रोड में ही घटनास्थल के पास चाय की दुकान चलाते थे. पिछले कई साल से ई रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं. बताया कि रोहित मेहनती छात्र है. वह खुद मेहनत मजदूरी कर अपनी पढ़ाई पर खर्च करता था. घटना के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है.
हादसे की जांच के लिए गठित की जायेगी कमेटी
सदर अस्पताल में रविवार सुबह हादसे के बाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार और सिविल सर्जन डा. एसके चौधरी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. घटनास्थल पर आसपास के लोगों से जानकारी ली. उन्हाेंने घटना के कारणों को जानने का प्रयास किया. बताया जाता है कि हाल ही में सदर अस्पताल के पिछले हिस्से के पुराने चहारदीवारी को तोड़कर नया निर्माण कराया गया था. लोगों ने निर्माण की गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह लगाया. दूसरी ओर यह भी बताया जा रहा है कि सदर अस्पताल में मॉडल अस्पताल के निर्माण को लेकर निर्माण कंपनी के द्वारा चहारदीवारी से सटे काफी मात्रा में बालू स्टॉक किया गया था. जिसके कारण चहारदीवारी ध्वस्त हो गई. वहीं आसपास के कुछ लोगों ने बताया कि शनिवार रात नगर निगम के द्वार जेसीबी मशीन से चहारदीवारी के सटे नाला की उड़ाही की गई थी. सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि हादसे की जांच के लिए जल्द ही एक विशेष कमेटी गठित की जाएगी. घटनास्थल पर क्षति का आकलन किया जा रहा है. मलबे में एक दुकान और बाइक क्षतिग्रस्त बताया जा रहा है. हादसे में पीड़ितों को प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन दिया.हादसे के बाद रास्ता अवरुद्ध, आवागमन में लोगों को हुई परेशानी
शहर के काशीपुर मोहल्ला के वार्ड 34 स्थित आरपी मिश्रा रोड में रविवार सुबह सदर अस्पताल के पिछले हिस्से की चहारदीवारी ध्वस्त होने के बाद सड़क पर मलबा फैल गया. इसके कारण मार्ग में कई घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा. सड़क किनारे खंभे पर लगे केबल के तार और बिजली के तार भी टूट गए. नगर निगम और बिजली विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर राहत कार्य में जुट गई. बाद में सड़क पर मलबे को हटाकर यातायात सुचारु किया गया. इस दौरान लोगों को आवागमन में काफी कठिनाई हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है