समस्तीपुर के लोगों को भी चाहिए हवाई अड्डा व एम्स जैसी सुविधा

समस्तीपुर : लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. प्रत्याशियों ने नामांकन भी करना शुरु कर दिया है. ऐसे में लोगों के लिए जिले के विकास का मुद्दा भी वोट का कारण भी बनेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 11:15 PM

समस्तीपुर : लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. प्रत्याशियों ने नामांकन भी करना शुरु कर दिया है. ऐसे में लोगों के लिए जिले के विकास का मुद्दा भी वोट का कारण भी बनेगा. आमलोग आसपास के शहरों से जिले के विकास की रफ्तार का खाका भी माप रहे हैं. जहां दरभंगा में हवाई अड्डा पर विमान उड़ने लगे वहीं समस्तीपुर में हवाई अड्डा धूल फांक रही है. मोहम्मदपुर सकड़ा के नवल यादव का कहना है कि हवाई अड्डा बन जाने से यहां विकास होता. इधर, केवस निजामत के रहने वाले हरीश ने कहा कि समस्तीपुर में भी एम्स जैसे अस्पतालों की तर्ज पर विकास की बातें होनी चाहिए. मेडिकल कॉलेज खुल जाने से चिकित्सा सुविधा थोड़ी बेहतर हुई है. मगर एम्स जैसे संस्थान अगर आयेंगे तो इससे सस्ती और विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधा मिथिला के लोगों को मिल पायेगी. सहरसा जैसे शहरों में एम्स की स्थापना को लेकर लोगों में माहौल है. दैनिक यात्री संघ ने समस्तीपुर में परिवहन को लेकर भी कई मुद्दों को उठाया है. चुनाव में भोला टॉकीज गुमटी और मुक्तापुर गुमटी पर रोड ओवर ब्रिज के निर्माण का मुद्दा भी रहेगा. दैनिक यात्री संघ के सचिव आरके तिवारी ने कहा कि अगर प्रत्याशी इन बातों पर ध्यान नहीं देते हैं तो वह नोटा के विकल्प का भी उपयोग करेंगे. इसके अलावा शहर में जल जमाव की स्थिति को लेकर प्रत्याशियों को रोड मैप बनानी चाहिए. जिससे बारिश के दिनों में जल-जमाव की स्थिति का सामना लोगों को नहीं करना पड़े.

Next Article

Exit mobile version