थाने का सीसीटीवी किसी स्थिति खराब नहीं रहना चाहिए

जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने सभी थानों में सीसीटीवी अधिष्ठापन, खनन टास्क फोर्स, सड़क सुरक्षा समिति, विधि व्यवस्था, भूमि विवाद, दीपावली, काली पूजा व छठ पर्व 2024 से संबंधित तैयारी की समीक्षा की.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 11:41 PM

समस्तीपुर : जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने सभी थानों में सीसीटीवी अधिष्ठापन, खनन टास्क फोर्स, सड़क सुरक्षा समिति, विधि व्यवस्था, भूमि विवाद, दीपावली, काली पूजा व छठ पर्व 2024 से संबंधित तैयारी की समीक्षा की. सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा थानों में अधिष्ठापित सीसीटीवी की स्थिति की समीक्षा के क्रम में यह कहा गया कि सभी थानों में सीसीटीवी नियमित रूप से कार्य करने चाहिए . इससे संबंधित रिपोर्ट जिला गोपनीय शाखा में सभी थाना प्रभारी उचित माध्यम से भेजना सुनिश्चित करेंगे. इसकी निगरानी सर्वोच्च न्यायालय के आलोक में की जाती है. अतः किसी भी परिस्थिति में सीसीटीवी खराब नहीं रहने चाहिए इसका नियमित अनुश्रवण करना सुनिश्चित किया जाना चाहिए. इसके पश्चात खनन की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा खनिज विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जितने भी वाहन ओवरलोडिंग या अवैध खनन के रूप में पकड़े जाते हैं, उनको निर्धारित समय अवधि में अग्रेतर कार्रवाई, नीलामी इत्यादि हेतु जिलाधिकारी के समक्ष उपस्थापित करना सुनिश्चित करेंगे. इसमें विलंब की स्थिति में जवाबदेही तय की जाएगी. उसके पश्चात सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी को सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न दिशा निर्देशों से सभी पदाधिकारीगण को अवगत कराने का निर्देश दिया गया.

हेलमेट व हिट एंड रन मामले में बरतें गंभीरता

सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों जिसमें हेलमेट की अनिवार्यता, हिट एंड रन के मामले को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया गया. विधि व्यवस्था की समीक्षा क्रम में दीपावली, काली पूजा तथा छठ पूजा के लिए आवश्यक तैयारी करने, घाटों का निरीक्षण करने, पटाखा बिक्री दुकानों की नियमित जांच करने तथा बस स्टैंड आदि जगहों पर अनधिकृत वाहनों का प्रवेश या निर्धारित समय अवधि से अधिक समय तक वाहनों के पड़ाव का नियमित जांच करने एवं आवश्यक कार्रवाई करने के लिए सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया. भूमि विवाद की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि थाना एवं अंचल स्थल पर प्रत्येक सप्ताह में होने वाले भूमि विवाद से संबंधित बैठकों की कार्रवाई को अनिवार्य रूप से पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे. इसी प्रकार अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पाक्षिक अनुमंडल स्तर पर होने वाली भूमि विवाद के बैठकों का प्रतिवेदन अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे. बैठक में पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा, अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन राजेश सिंह, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा जिला स्तरीय पदाधिकारी सभागार में उपस्थित थे. अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version