24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News:Political News: सिंघिया प्रखंड प्रमुख की कुर्सी बरकरार

पंचायत समिति सदस्यों द्वारा प्रखंड प्रमुख के विरोध में लाये गये अविश्वास प्रस्ताव में प्रखंड प्रमुख की कुर्सी बरकरार रही. सदस्यों की गहमागहमी के बीच शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख बिरजू साह अपनी कुर्सी बचाने में सफल रहे.

सिंघिया: पंचायत समिति सदस्यों द्वारा प्रखंड प्रमुख के विरोध में लाये गये अविश्वास प्रस्ताव में प्रखंड प्रमुख की कुर्सी बरकरार रही. सदस्यों की गहमागहमी के बीच शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख बिरजू साह अपनी कुर्सी बचाने में सफल रहे. प्रखंड परिसर स्थित पंचायत समिति भवन में आयोजित अविश्वास प्रस्ताव के बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में डीसीएलआर अमित कुमार थे. प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन के देखरेख में सदस्यों ने गुप्त रूप से वोटिंग की. इस दौरान 20 सदस्यीय पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख बिरजू साह के खिलाफ 10 मत दिया. इस तरह प्रखंड प्रमुख को 10 मत मिले. प्रमुख को बराबर वोट मिलने के कारण अध्यक्ष ने उन्हें विजय घोषित कर दिया. इससे पहले पक्ष एवं विपक्ष के सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव पर गरमा गरम चर्चा भी की.

Samastipur News:Political News: दलसिंहसराय प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित

दलसिंहसराय : दलसिंहसराय प्रखंड के प्रखंड प्रमुख एवं उपप्रमुख पर समिति के सदस्यों ने अभद्र व्यवहार, योजना बनाते समय परामर्श नहीं लेने सहित कई आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. जिसे लेकर शुक्रवार को प्रखंड सभागार में पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 14 के सदस्य राम उदगार सिंह की अध्यक्षता में सभी पंचायत सदस्यों की विशेष बैठक कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार की उपस्थिति में हुई. जिसमें सभी 18 सदस्यों ने हिस्सा लेते हुए अपने मत का प्रयोग किया. इस दौरान प्रखंड प्रमुख पर लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 11 सदस्यों ने मत किया वहीं प्रस्ताव के विरोध में 7 सदस्यों ने मत दिया. उपप्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 14 सदस्यों ने एवं विपक्ष में चार सदस्यों ने मत दिया. जिसके उपरांत प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार व उपप्रमुख अमृति देवी के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया की अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद जल्द ही नए प्रमुख व उपप्रमुख के चयन को लेकर बैठक किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें