श्याम व खाटु वाले बाबा के जयकारे से गुंजा शहर

समस्तीपुर : शहर के गोला रोड स्थित श्रीखाटु श्याम बिहारी मंदिर में शुक्रवार को तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव महोत्सव की शुरुआत हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 11:08 PM

समस्तीपुर : शहर के गोला रोड स्थित श्रीखाटु श्याम बिहारी मंदिर में शुक्रवार को तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव महोत्सव की शुरुआत हुई. सुबह में निशान यात्रा निकाली गयी. इसमें पुरुष, महिला एवं बच्चे ने काफी बढ़-चढ़ कर भाग लिया. इसको लेकर झांकियों की लाइन लगी रही. इसमें आगे 2 बैंड पार्टी व बाबा की प्रतिमा, सड़क के दोंनों ओर किनारे निशान लिये लोगों की लंबी कतार एवं आसमान में पताका लहराते हुए श्याम बाबा हमारा है जय जयकार करते हुए नाचते-गाते देखे गये. शहर के गोला रोड श्रीखाटु श्याम बिहारी मंदिर से निकल कर यह शोभा यात्रा मुख्य बाजार के मारवाड़ी बाजार, स्टेशन रोड, पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड, गणेश चौक होते हुए वापस खाटु श्याम बिहारी मंदिर में समाप्त हो गयी. रास्ते में निर्मल जैन परिवार की ओर से बाबा का श्रृंगार किया गया. इसके बाद मारवाड़ी बाजार में हनुमान मंडल के सदस्यों ने भी स्वागत किया. इसमें चन्द्रदेव मोर व रमेश बोहरा स्टेशन रोड में ओम पॉलीवाल परिवारों के द्वारा भक्तों का स्वागत किया गया. पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड में आनन्द खेमका, राजेश अग्रवाल एवं कई परिवारों द्वारा भी भक्तों को ठंडा पेयजल एवं शरबत का वितरण किया गया. मौके पर सुनील अग्रवाल, निर्मल केडिया, भरत पॉलीवाल, राकेश अग्रवाल, महेन्द्र केडिया, मनोज कावरा, अमन अग्रवाल, दीपू जलाल आदि थे.

Next Article

Exit mobile version