14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कातिबों ने काला बिल्ला लगाकर किया विरोध-प्रदर्शन

पेपर लेस कार्य के विरोध में कातिबों ने संघ के नेतृत्व में शुक्रवार को शाहपुर पटोरी निबंधन कार्यालय के मुख्य द्वार पर काला बिल्ला लगाकर विरोध-प्रदर्शन किया.

शाहपुर पटोरी : पेपर लेस कार्य के विरोध में कातिबों ने संघ के नेतृत्व में शुक्रवार को शाहपुर पटोरी निबंधन कार्यालय के मुख्य द्वार पर काला बिल्ला लगाकर विरोध-प्रदर्शन किया. अध्यक्षता विकास कुमार राय ने की. संचालन नवीन कुमार ने किया. कातिबों ने कहा कि पेपरलेस प्रक्रिया में उनकी सहभागिता सुनिश्चित होनी चाहिए. वक्ताओं ने कहा कि शुक्रवार को महासंघ के निर्देश पर संपूर्ण बिहार के निबंधन कार्यालय में कातिबों ने प्रदर्शन करते हुए कार्य किया है. मौके पर दिलीप कुमार चौधरी, चंद्रसेन चौधरी, दिनेश प्रसाद राय, रविशंकर कुमार सिंह, विजय शंकर सिंह, सदानंद सदाचारी, अशोक राय, पंकज कुमार चौधरी, संपूर्ण कुमार चौधरी, सोनू कुमार, अरविंद कुमार, राजन कुमार चौधरी, अजीत कुमार, जयप्रकाश राय आदि मौजूद थे. वारिसनगर : किशनपुर स्थित सहायक निबंधन कार्यालय पर कातिबों ने काला बिल्ला लगाकर कार्यों किया. शाखा अध्यक्ष रामाकांत राय की अध्यक्षता में बैठक की. संचालन सचिव प्रमोद कुमार सिन्हा ने किया. वक्ताओं ने कहा कि निबंधन कार्यालयों में नयी प्रक्रिया से दस्तावेज नविशों एवं निबंधनार्थी पक्षकारों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बैठक में राधेश्याम चौधरी, भारत राय, कौशल किशोर राय, पवन कुमार ठाकुर, अवधेश कुमार राय, दिनेश प्रसाद ठाकुर, कृष्ण नारायण राय, अबुल हयात आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें