बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी, निगम ने छह हजार वसूला जुर्माना

अतिक्रमण से कराह रहे शहर को अब इस समस्या से निजात मिलने की उम्मीद जगी है. पुलिस-प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस लिया है. बाजार में सड़क, नाला, फुटपाथ व सार्वजनिक स्थानों से अतिक्रमण खाली कराने की पहल शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 11:36 PM

समस्तीपुर : अतिक्रमण से कराह रहे शहर को अब इस समस्या से निजात मिलने की उम्मीद जगी है. पुलिस-प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस लिया है. बाजार में सड़क, नाला, फुटपाथ व सार्वजनिक स्थानों से अतिक्रमण खाली कराने की पहल शुरू कर दी है. अतिक्रमण के खिलाफ अभियान को लेकर एडीएम कुमोद रंजन के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित है. इसमें निगम प्रशासन, नगर पुलिस, यातायात पुलिस भी शामिल हैं. मंगलवार को एडीएम के नेतृत्व में संयुक्त टीम के द्वारा शहर के स्टेशन रोड और ताजपुर रोड में अभियान चलाकर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई. सड़क पर अतिक्रमण फैला रखे दुकानदारों को जुर्माना किया. कई जगहों पर अवैध अतिक्रमण को हटाया गया. वहीं ट्रैफिक पुलिस के द्वारा सड़क पर यत्र-तत्र वाहन लगाकर घूमने वाले को चालकों को जुर्माना किया गया. अचानक हुई इस कार्रवाई के बाद अतिक्रमकारियों में हड़कंप मच गया. पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए दुकानदारों ने सड़क किनारे अपने सामान उठाकर वहां से खिसक जाना ही बेहतर समझा. एडीएम ने कहा कि प्रशासन सड़क व फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रतिबद्ध है. इसमें आमजन व व्यवसायियों को भी सहयोग करने की जरूरत है. आगे भी अभियान जारी रहेगा. निगम के टैक्स दारोगा भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि अतिक्रमणकारियों ने छह हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया. साथ ही सख्त चेतावनी भी दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version