हंगामेदार रही निगम के समान्य बोर्ड की बैठक, उप महापौर ने किया वाकआउट
उपमहापौर राम बालक पासवान ने निगम प्रशासन द्वारा क्षेत्र में संचालित विभिन्न योजनाओं में अनियमितता पर सवाल उठाया.
समस्तीपुर . नगर निगम सामान्य बोर्ड की बैठक मेयर अनिता राम की अध्यक्षता में शहर के पुरानी पोस्ट आफिस रोड स्थित व्यवसायिक प्रतिष्ठान में शनिवार को काफी हो हंगामे के बीच संपन्न हुई. उपमहापौर राम बालक पासवान ने निगम प्रशासन द्वारा क्षेत्र में संचालित विभिन्न योजनाओं में अनियमितता पर सवाल उठाया. कहा कि क्षेत्र में नागरिकों के द्वारा अक्सर विकास योजनाओं के कार्य में अनियमितता की शिकायत मिलती रहती है. उन्होंने सदर में प्रस्ताव रखा कि निगम प्रशासन द्वारा एक विशेष कमेटी गठित की जाये और इसमें टेक्निकल अधिकारियों को शामिल किया जाये. टेक्निकल अधिकारी संविदा पर किये गये विकास योजनाओं के कार्य की गुणवत्ता की जांच करेंगे. निगम प्रशासन को इसकी रिपोर्ट पेश करेंगे. उप महापौर के इस सवार पर सदन में उपस्थित पार्षदों का एक गुट भड़क गया. सशक्त स्थायी समिति के सदस्य सह वार्ड पार्षद रामबदन राय ने कहा कि उपमहापौर के द्वारा उठाये गये सवाल बेहतर है, लेकिन, पार्षद इसकी संपुष्टि नहीं करेंगे. जिसके बाद पार्षदों एक गुट करतल ध्वनि से सशक्त स्थाई समिति सदस्य के इस जवाब का समर्थन किया. इसके थोड़ी देर बाद ही उपमहापौर बैठक का बहिष्कार करते हुए सदन से बाहर निकल आये. इससे पूर्व सदन में बिंदुवार नये एजेंडों पर चर्चा की गई. साथ ही पूर्व की बैठक में जिन नई योजनाओं पर विचार किया गया था, उस कार्य की प्रगति पर समीक्षा की गई. मौके पर निगम के उप महापौर रामबालक पासवान, निगम के सशक्त स्थाई समिति सदस्य व वार्ड पार्षद, नगर आयुक्त केडी प्रज्ज्वल, सिविल सर्जन डाक्टर एसके चौधरी मौजूद रहे. गुदरी बाजार मार्केट निर्माण को कमेटी गठित निगम के सामान्य बोर्ड की बैठक में वार्ड 12 के पार्षद अर्चना कुमारी ने गुदरी बाजार मार्केट के परित्यक्त भवन के निर्माण को लेकर सवाल उठाया. नगर आयुक्त ने इसका जवाब देते हुए बताया कि गुदरी बाजार मार्केट के निर्माण को लेकर हाइकोर्ट में दो अलग-अलग केस चल रहा है. हाइकोर्ट ने फिलहाल इस भवन के निर्माण पर इंजेक्शन लगा है यानी कोर्ट के द्वारा यथास्थिति बनाये रखने का आदेश है. इधर, निगम प्रशासन के टेक्निकल टीम द्वारा गुदरी बाजार मार्केट का भौतिक जांच की. जिसके बाद इस मार्केट की बिल्डिंग को परित्यक्त घोषित किया जा चुका है. वहां दुकान चलाने वाले व्यवसायियों को कई बार नोटिस भेजकर अविलंब भवन खाली का आदेश दिया. उन्होंने बताया कि जबतक हाइकोर्ट का आदेश नहीं होता, तब तक मार्केट की यथास्थिति रहेगी. हालांकि, निगम प्रशासन ने पहले से इसपर विचार करते हुए गुदरी बाजार मार्केट के निर्माण की योजना और बिल्डिंग का मॉडल भी बना रख है. जैसे ही कोर्ट का आदेश मिलेगा, शीध्र निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा. सदन में वार्ड पार्षद अर्चना कुमारी के प्रस्ताव पर गुदरी बाजार मार्केट के निर्माण में समस्याओं को समझने और इसके निदान के लिए एक विशेष कमेटी गठित की गई. इसमें सशक्त स्थाई समिति के सदस्य सह वार्ड पार्षद रामबदन राय, शंभू क्रांति, रंजित कुमार को शामिल किया है. जबकि, उपमहापौर रामबालक पासवान ने पदेन सदस्य होने के चलते इस विशेष कमेटी में रहने से इनकार कर दिया. बैठक में नये एजेंडों पर हुई चर्चा निगम के सामान्य बोर्ड की बैठक में शनिवार को सदन में शहर के विकास कार्यों को लेकर विभिन्न एजेडों पर बिंदुवार चर्चा हुई. निगम के दैनिक सफाई कर्मियों के पारिश्रमिक वृद्धि, सबके लिए आवास योजना 2.0 में लाभुकाें के सर्वे उपरांत स्वीकृति का अनुमोदन, स्ट्रीट लाइट के अधिष्ठापन व मेंटेंनेस को लेकर एजेंसी के चयन, नल जल जलापूर्ति के क्रियान्वयन, छठ घाट के सौदर्यीकरण, नयी योजनाओं के चयन पर विचार किया गया. इस पर सदस्यों ने अपने-अपने प्रस्ताव रखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है