हमारे देश की सशस्त्र बल एक मजबूत सुरक्षा कवच : दिनेश

हमारे देश की सशस्त्र बल एक मजबूत सुरक्षा कवच : दिनेश

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 11:29 PM

मोहनपुर : हमारे देश की सशस्त्र बल एक मजबूत सुरक्षा कवच हैं, जो हर परिस्थिति में हमें सुरक्षित करने के लिए तत्पर रहते हैं. हमारी सशस्त्र बल न केवल बाहरी आक्रमणों से बल्कि प्राकृतिक आपदा के समय भी हमारी सुरक्षा के लिए तैयार रहती है. उनका त्याग और अनुशासन प्रत्येक देशवासी के लिए प्रेरणा का स्रोत है. यह बातें प्रभारी प्रधानाचार्य डा. दिनेश प्रसाद ने शनिवार को अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहीं. वे स्थानीय जीएमआरडी कॉलेज के परिसर में एनसीसी इकाई के झंडे तले आयोजित सशस्त्र सेना झंडा दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे. एनसीसी ऑफिसर डा. सूर्य प्रताप ने कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस हमें यह संदेश देता है कि हम सेवानिवृत सैनिकों, उनके परिवार और वीर नारियों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाएं. राष्ट्रीय सेवा योजना-इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डा. लक्ष्मण यादव ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस की महत्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में भाषण, नुक्कड़ नाटक व शौर्य दिवस की झांकी प्रस्तुत की गयी. भाषण में काजल कुमारी, मुस्कान कुमारी, आंचल, अजनिशा, सोनू और रोहित ने भाग लिया. वहीं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कुणाल कुमार, रोहित कुमार, सनोज कुमार, अभिनन्दन, विशाल राज ने उनके त्याग और देश के प्रति समर्पण को रेखांकित किया. धन्यवाद ज्ञापन डा. संतोष कुमार ने किया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version