एल्यूमिनियम फैक्ट्री ब्लास्ट में मृतक को नहीं मिला मुआवजा

प्रखंड के वैनी थाना क्षेत्र में अवस्थित अल्युमिनियम फैक्ट्री में बीते महीने हुए व्यालर विस्फोट मामले में करीब 20 दिन बीत गये.

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 10:13 PM

पूसा. प्रखंड के वैनी थाना क्षेत्र में अवस्थित अल्युमिनियम फैक्ट्री में बीते महीने हुए व्यालर विस्फोट मामले में करीब 20 दिन बीत गये. लेकिन अब तक आरोपी पुलिस पकड़ से दूर हैं तो दूसरी ओर विभागीय उच्च अधिकारी भी खानापूर्ति करने में जुटे हैं. इस मामले में विभागीय उच्च अधिकारी भी मामले में टालने वाला बयान देकर मृत व घायल मजदूरों के परिवार को न्याय दिलाने सहयोग से वंचित कर रहे हैं. बता दें कि बीते 15 जनवरी को वैनी बाजार-ताजपुर मुख्य पथ पर अवस्थित अल्युमिनियम फैक्ट्री में विस्फोट हो गया था. इस मामले में फैक्ट्री में कार्य कर रहे चार लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद कई दिनों तक उच्च अधिकारियों ने फैक्ट्री का निरीक्षण किया. मामले में सीओ पल्लवी कुमारी के बयान पर फैक्ट्री के मालिक व मैनेजर के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया. लेकिन उसके बाद फलाफल शून्य बताया गया है. पूसा प्रखंड के मोहम्मदपुर कोआरी पंचायत के मुखिया संजीव कुमार सिंह ने बताया कि घटना में जख्मी पवन कुमार इलाज के बाद घर लौट गये हैं. लेकिन अब तक लोग लाभ से वंचित हैं. इस संदर्भ में फैक्ट्री के पास मौजूद लोगों की मानें तो अब तक मृत के परिवारवालों या घायलों को किसी भी तरह का मुआवजा की राशि नहीं मिली है. इस संदर्भ में श्रम अधीक्षक संजय कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि इस संदर्भ में कारखाना निरीक्षक मनोज कुमार ही कुछ बता सकेंगे. वहीं वैनी थानाध्यक्ष आनंद शंकर गौरव ने बताया कि एक केस सीओ की ओर से दर्ज किया गया था. जिसमें आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई थी. लेकिन सभी फरार हैं. इधर भाकपा माले के प्रखंड सचिव अमित कुमार ने आरोपितों की गिरफ्तारी व मृतक के परिजनों व घायलों को समुचित मुआवजा की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version