आमलोगों के जागरुक होने से ही बचेगी धरती : प्रो अग्रवाल
समस्तीपुर : जागरूकता से ही पृथ्वी को बचाया जा सकता है. यह बात विश्व पृथ्वी दिवस पर इन्टेक दरभंगा के संयोजक प्रो डॉ एनके अग्रवाल ने कही.
समस्तीपुर : जागरूकता से ही पृथ्वी को बचाया जा सकता है. यह बात विश्व पृथ्वी दिवस पर इन्टेक दरभंगा के संयोजक प्रो डॉ एनके अग्रवाल ने कही. मौलाना मजहरुल हक टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज मथुरापुर के सभागार में विश्व पृथ्वी दिवस समारोह मनाया गया. इसमें मुख्य अतिथि प्रो डॉ अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि अजीत कुमार, प्राचार्य डॉ अनजुम वारिस, महाविद्यालय के सचिव मो. अबू सइद सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी, छात्र-छात्रा उपस्थित थे. प्रो अग्रवाल ने विस्तार से पृथ्वी दिवस 2024 की थीम ग्रह बनाम प्लास्टिक पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य पृथ्वी पर बढ़ रहे प्लास्टिक प्रदूषण के बारे में लोगों की जागरूक करना है. अजीत कुमार ने बच्चों को पर्यावरण से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया. डॉ वारिस ने अतिथियों का स्वागत करते हुए पर्यावरण के विषय के बारे में बताया. धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के सचिव ने देते हुए पर्यावरण प्रदूषण की चर्चा अपने अनुभव के माध्यम से की. महाविद्यालय के छात्रों ने वर्षा गुप्ता, सुरुचि कुमारी, रौनक, अमित कुमार, अभिषेक कुमार, नेहा कुमारी, सरस्वती कुमारी, नुसरत फातिमा, वैष्णवी कुमारी, रानी, शबीना, रुकैया खातून, शगुफ्ता अंजुम, श्वेता कुमारी, नूतन कुमारी, अंजली राजवानी, जया कुमारी, अनामिका कुमारी, अर्चना, सोनाली, शिवम ने भाग लिया.