तेरह केंद्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हुई परीक्षा

बिहार लोक सेवा आयोग आयोजित प्रधान शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा जिला मुख्यालय के 13 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई.

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 11:22 PM

समस्तीपुर : बिहार लोक सेवा आयोग आयोजित प्रधान शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा जिला मुख्यालय के 13 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई. बीपीएससी की गाइडलाइन के मुताबिक परीक्षार्थियों को पूर्वाहन 10:00 से 11:00 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति दी गई. प्रवेश द्वार पर ही परीक्षार्थियों की सघन फ्रिस्किंग की गई. महिला परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग महिला वीक्षकों एवं पुरुष परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग पुरुष वीक्षकों द्वारा की गई. परीक्षा कक्षा में भी की दोबारा फ्रिस्किंग की गई. किसी भी परीक्षार्थी को कलम और एडमिट कार्ड के अलावा कोई भी अन्य सामग्री परीक्षा केंद्र पर ले जाने की इजाजत नहीं थी. परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर ही परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड की स्कैनिंग करने के बाद उन्हें कक्ष में जाने की इजाजत दी गई थी. दोपहर 12:00 बजे से अपराह्न 2:30 तक आयोजित परीक्षा में कुल 150 अंकों के 150 प्रश्न पूछे गए थे. इसमें पार्ट वन में 75 नंबर के तथा पार्ट 2 में 75 अंकों के 75-75 प्रश्न पूछे गए थे. पार्ट वन में जीएस तथा पार्ट 2 में डीएलएड से संबंधित प्रश्न पूछे गये थे. तमाम प्रश्नों का जवाब ओएमआर में गोलक भर कर देना था. वहीं प्रत्येक परीक्षा कक्ष में जैमर एवं सीसीटीवी की व्यवस्था आयोग द्वारा की गई थी. जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने भी कुछ परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया. मौजूदा व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया. केंद्राधीक्षकों ने बतलाया कि परीक्षार्थियों को प्रश्न पुस्तिका अपने साथ ले जाने का निर्देश था. गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version