पूर्व विधायक की पहल के बाद परिजनों ने सौंपा पुलिस को शव
थाना क्षेत्र के सिहमा गांव में शनिवार की दोपहर धर्मेंद्र कुमार उर्फ बिट्टू की गोली मारकर हत्या के बाद परिजनों द्वारा लाश नहीं उठाने दिया गया.
बिथान : थाना क्षेत्र के सिहमा गांव में शनिवार की दोपहर धर्मेंद्र कुमार उर्फ बिट्टू की गोली मारकर हत्या के बाद परिजनों द्वारा लाश नहीं उठाने दिया गया. उनकी मांग थी कि एसपी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कर दोषी को गिरफ्तार करें. रविवार की सुबह पूर्व विधायक राज कुमार राय की पहल पर मृतक परिजनों से बात हुई. इसके बाद परिजन लाश उठाने दिया. पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर ले गयी. मृतक की बहन मनीषा का कहना है कि उसके भाई को गांव के ही एक युवक से पिछले एक साल से विवाद चल रहा था. आपसी विवाद को लेकर भी उसे झूठे केस में फंसाया जा रहा था. उसे लगातार मोबाइल पर मैसेज भेजकर तरह-तरह की धमकी भी दी जा रही थी. शनिवार की दोपहर घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे आरोपित ने उससे कहा कि तुम्हारे भाई को गोली मार दिये हैं. जाकर देख लो. इसके बाद वह वहां से भाग गया. घटना के विरोध में लोगों ने जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. लोगों का यह भी आरोप है कि आरोपित को कुछ दिन पहले पुलिस ने गिरफ्तार किया था. लेकिन उसे छोड़ दिया गया. अगर उस समय उसे जेल भेज दिया जाता तो यह घटना नहीं होती. थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि घटना के संबंध मृतक के परिजनों के द्वारा अभी तक लिखित आवेदन नहीं मिला है. वैसे पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है. घटना में दोषी को अविलंब गिरफ्तार किया जायेगा. इसके लिए छापामारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है