26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज को शिक्षित करने के लिए घर-घर में शिक्षा का अलख जगाना होगा : अशोक चौधरी

शहर के कर्पूरी सभागार में रविवार को बिहार राज्य शिक्षा सेवक/तालिमी मरकज संघ समस्तीपुर के बैनर तले सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

समस्तीपुर : शहर के कर्पूरी सभागार में रविवार को बिहार राज्य शिक्षा सेवक/तालिमी मरकज संघ समस्तीपुर के बैनर तले सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने की. मंच संचालन प्रदेश संरक्षक बह्मनंद दास ने किया. सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री डा. अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि कर्तव्य परायण का अर्थ कर्तव्य के प्रति आदर भाव रखना होता है. मानव को यथाशक्ति और आवश्यकतानुसार कार्य करना ही उसके कर्तव्य परायण होने की पहचान है. मानव जीवन कर्तव्यों का भंडार है. उसके कर्तव्य उसकी अवस्था अनुसार छोटे और बड़े होते हैं. इनको पूर्ण करने से जीवन में उल्लास, आत्मिक शांति और यश मिलता है. शिक्षा सेवक/तालिमी मरकज अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करे और शिक्षा का अलख जगाते रहे. आपकी पूर्व में भी मांगे पूरी हुई है और आगे भी होगी. उन्होंने कहा समाज की हर बुराइयों को दूर कर समाज को शिक्षित करने के लिए घर-घर में शिक्षा का अलख जगाना होगा. एमएलसी डा. तरुण कुमार ने कहा कि शिक्षा की अलख जगाने से ही अशिक्षा का अंधियारा दूर होगा. आपने निरक्षरों को साक्षर बना शिक्षित किया है. मौके पर महादलित आयोग के पूर्व सदस्य राम नरेश कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, लोजपा (रा) जिलाध्यक्ष हीरा प्रसाद सिंह, एससी-एसटी कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर राम, अनिल सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (साक्षरता) नरेंद्र कुमार सिंह, कैलाश रजक, नरेश रजक, विनोद कुमार, श्याम कुमार, संजय कुमार, शिवजन सदा, संजय कुमार महतो, गायत्री कुमारी, पूनम कुमारी, शांता सुमन, मो. हासीम, मो. एहसान, फिरदौसी नासरीन, जमिला खातून, निशांत, प्रवीण, पिंकी कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें