लालदेव हत्या कांड में पुलिस को फर्द बयान का इंतजार

कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के तीरा पंचायत के वार्ड एक मलिकौली में शनिवार की रात दरवाजे पर भोजन कर रहे लालदेव राय की मारपीट के बाद हुई मौत के मामले में स्थानीय पुलिस फर्द बयान का इंतजार कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 10:59 PM

कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के तीरा पंचायत के वार्ड एक मलिकौली में शनिवार की रात दरवाजे पर भोजन कर रहे लालदेव राय की मारपीट के बाद हुई मौत के मामले में स्थानीय पुलिस फर्द बयान का इंतजार कर रही है. घटना के बावत बताया जा रहा है कि फरीक के आठ लोगों ने हमला किया था. इसमें दो भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गये. आननफानन में इलाज के लिए सीमावर्ती दरभंगा जिला के हनुमाननगर पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां मौके पर तैनात डॉक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. मृतक मलिकौली गांव निवासी स्व. लक्ष्मेश्वर राय का पचपन वर्षीय पुत्र लालादेव राय है. ग्रामीण से मिली जानकारी के अनुसार लालदेव राय अपने घर पर भोजन कर रहा था. फारीक ने घर की बिजली काट दी. इसके बाद दरवाजे के कमरे में जाकर डंडा से हमला कर दिया. घर के लोग पहुंचते और प्रतिकार होता दो लोग डंडे के हमले लालदेव बेहोश हो गया. शोर करने पर जब तक लोग जुटे लहूलुहान को इलाज के लिए ले गये. घायल के परिजनों की मानें तो हमलावर आठ से दस की संख्या में थे. मृतक के छोटे भाई बीरबल राय द्वारा सहायक थाना बेता पुलिस के समक्ष फर्द बयान देने की बात बतायी गयी है. कल्याणपुर थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी नीतीशचंद्र धारिया ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा दरभंगा मेडिकल कॉलेज में दिये गये फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. वैसे पुलिस अपने स्तर से घटना की छानबीन में जुटी हुई है.

Next Article

Exit mobile version