रोसड़ा : स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता पुनि सह थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार ने की. बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों ने सरकार की पूर्ण शराब बंदी कानून को शत प्रतिशत लागू करने की मांग जोरदार ढंग से रखी. वक्ताओं ने पिछले अनुभव को साझा करते हुए कहा कि पुलिस का शराब कारोबारी से तालमेल कदापि न हो. इस पर अमल करने का सुझाव दिया. कहा कि शराब डिलीवरी ब्वॉय द्वारा आपराधिक घटना को भी अंजाम दिया जाता है. शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जुआ का अड्डा बंद कराने का प्रस्ताव रखा. शराब की होम डिलिवरी बंद हो. शराब तस्करों का गैंग को खत्म करने, चौक चौराहे पर अड्डाबाजी बंद करने, महुआ दारू निर्माण को बंद कराने, स्कूल में घुसकर स्मैक का सेवन करने से परेशानियों होती है. कहा कि तस्कर शराब माफिया पहले रेकी करवाता है. फिर रास्ता साफ देखकर शराब डिलीवरी के लिए निकलता है. क्षेत्र के लंका मोड़ समेत सभी जगहों पर दारू की तस्करी जोरों से होती है. इसके अलावा सिनेमा चौक पर जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने, सोनूपुर समेत क्षेत्र में सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने की मांग रखी. पुनि सह थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार ने जीरो टॉलरेंस पर शराब मामले में काम करने का आश्वासन दिया.
पीड़ितों के आवेदन का जांचोपरांत केस करने का आश्वासन दिया
पीड़ितों के आवेदन का जांचोपरांत केस करने का आश्वासन दिया. गंभीर मामले में तुरंत केस होगा. जाम की समस्या का निदान करने एवं नियमित गश्ती करवाने का भरोसा दिलाया. अंचल पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि जनता की अपेक्षा की उपेक्षा नहीं की जायेगी. मौके पर पुनि सह थानाध्यक्ष लालाबाबू कुमार, अंचल पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार,पुअनि चंदन कुमार, जिला पार्षद राजेश यादव, मो. सिकंदर आलम, सलमान सिद्दीकी, मुखिया संघ अध्यक्ष प्रवीण कुमार, शंभू सिंह,बैजनाथ शर्मा, लालटुन पासवान, राजेंद्र पासवान, पैक्स अध्यक्ष पवन यादव,जाकिर हुसैन, पूर्व नप अध्यक्ष श्याम बाबू सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर प्रताप सिंह, जितेंद्र महतो, विकेश कुशवाहा, राजीव झा, अंकित शर्मा, विमलेश चौधरी, संजीव पासवान, अनीश राज, देवेंद्र झा, मोचू, सुंदरम सूर्यवंशी, बिरजू सहनी, संजू शर्मा, दीपक महतो, लक्ष्मण पासवान, मनोज झा आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है