मुआवजा देने के आश्वासन पर बीस घंटे बाद समाप्त हुआ जाम

हसनपुर-बिथान मुख्य पथ जाम कर बैठे आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के शव को लेकर लगातार 20 घंटा सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करते रहे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 10:38 PM

बिथान : हसनपुर-बिथान मुख्य पथ जाम कर बैठे आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के शव को लेकर लगातार 20 घंटा सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करते रहे. लोगों का प्रशासन से मांग था कि मृतक के परिजनों को परिवारी लाभ योजना के तहत तत्काल मुआवजा दिया जाये. स्थानीय पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद भी लोगों ने जाम नहीं हटाया. इसके बाद रोसड़ा इंस्पेक्टर अकमल खुर्शीद और बीडीओ बिथान आफताब आलम, सीओ रूबी कुमारी, आरओ अभिषेक कुमार मौके पर पहुंच कर सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाबुझा कर जाम हटवाया. बीडीओ ने मृतक के आश्रितों को सरकारी सहायता राशि देने को लेकर आश्वासन दिया. जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ. थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घायल का उपचार बेगूसराय के निजी अस्पताल में चल रहा है. बताते चलें कि रविवार की संध्या मध्य विद्यालय बिथान पुल के पास तेज रफ्तार वाहन के आमने सामने टक्कर में मोटर साइकिल सवार कृष कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं अन्य दो युवक जख़्मी हो गये. जिसका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version