Mukhiya murder case: मोरवा : अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. किसी भी हाल में घटना में संलिप्त लोगों को बख्शा नहीं जायेगा. यह बातें केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सोमवार को बनबीरा के मृतक मुखिया नारायण शर्मा के शोकाकुल परिजनों से मिल कर संवेदना प्रकट करते हुए कही. केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री ने दिवंगत मुखिया के पिता योगेन्द्र शर्मा, भाई दिलीप कुमार शर्मा, पत्नी विनिता देवी, पुत्र हर्ष कुमार से मिलकर न्याय का भरोसा दिलाया. मंत्री के पहुंचते ही लोजपा नेता अभय कुमार सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि गौरव कुमार शर्मा, जिपा सुनीता शर्मा, जिला मुखिया संघ अध्यक्ष राजीव कुमार झा, मुखिया प्रतिनिधि वरुण कुमार सिंह, ब्रजेश राय, पीआर गोपाल, अरुण सक्सेना, चंदेश्वर पासवान, सीताराम राय, रामेश्वर राय आदि ने सुरक्षा का मुद्दा उठाया. मौके पर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार को परिजनों की सुरक्षा उपलब्ध कराने व डीहिया पुल पर आधे दर्जन पुलिस फोर्स की स्थायी तैनाती करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है