विभूतिपुर : विभूतिपुर में शिक्षक भर्ती घोटाला के बीच एक कार वाली शिक्षिका अचानक चर्चा में आ गयी है. बताया जाता है प्रति दिन एक मैडम कार से प्रावि सैदपुर के निकट स्कूल खुलने व बंद होने के समय आती है. मोबाइल एप्प से हाजिरी बनाकर निकल जाती है. स्कूल के समीप जब मैडम की कार खड़ी रहती है उस समय बच्चों की भीड़ कार के अगल-बगल में लग जाती है. लेकिन मैडम के चेहरे का दीदार बच्चों को नहीं हो पाता है. मैडम की गतिविधियों पर लोगों को जब शंका होने लगा, तो इसकी चर्चा पूरे गांव में हो गयी. बुधवार को ग्रामीणों ने कार को घेर वास्तविकता जानने को लेकर जब गोलबंदी की, तो इसकी भनक मैडम तक पहुंच गई. मैडम आज नहीं आयी. स्थानीय पंसस सह पूर्व प्रमुख निर्मला किशोर ने बताया कि यह मामला भी फर्जी शिक्षक बहाली से जुड़ा है. जनौस नेता बबलू कुमार ने बताया कि मैडम पर अब ग्रामीणों की पैनी नजर है. जिस दिन स्कूल आयेगी तो उनसे पूछताछ की जायेगी. इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी एचएम सुनील पासवान ने बताया कि पांच माह पूर्व एक शिक्षिका स्कूल में योगदान देने आयी थी. तत्कालीन एचएम रामचन्द्र राम को कागजात पर फर्जीवाड़े की आशंका हुई थी. इस कारण शिक्षिका का योगदान नहीं हो पाया था. उसी दिन से शिक्षिका स्कूल के पास आकर मोबाइल से कुछ करके चली जाती है. ऐसा ग्रामीण लोग उनको भी बताये हैं. प्रभारी एचएम की मानें तो उपस्थिति विवरणी में भी उसका नाम दर्ज नहीं है. दूसरी ओर बीईओ कृष्णदेव महतो ने पूछे जाने पर बताया कि एक शिक्षिका की ऑनलाइन उपस्थिति का मामला उनके संज्ञान में भी आया है. उनके स्तर से मामले की जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी. बहरहाल सूत्रों की मानें तो समस्तीपुर शहर की रहने वाली एक आर्मी की पत्नी का ऑनलाइन उपस्थिति का आधार पर वेतन का भी उठाव हो रहा है. इसकी सच्चाई जो भी हो लेकिन शिक्षक भर्ती घोटाले के बीच कार वाली मैडम चर्चा में छा गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है