दलसिंहसराय : शहर में बदमाश भोली-भाले लोगों से लूटने का नया-नया तरीका निकाल रहे हैं. ताजा मामला शहर के महावीर चौक का है. यहां दो बाइक सवार बदमाश एक व्यक्ति को लूटने के इरादे से घर छोड़ने का बहाना बना कर बाइक पर बैठा लिया. छह हजार रुपये छीन लिये. परन्तु उस व्यक्ति के शोर मचाने पर दोनों बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आ गये. पीड़ित उजियारपुर थाना क्षेत्र के महिसारी निवासी स्व. पलटन सदा के पुत्र भुखल सदा ने थाना में आवेदन दिया है. इसमें बताया गया है कि वह दूसरे राज्य से कमा कर अवध-असम एक्सप्रेस से अपने घर आने के लिए दलसिंहसराय स्टेशन पर उतरा. जहां से वह शहर के महावीर चौक पर गया. ताकि कोई ऑटो पकड़ कर वह घर जा सके. चौक पर किसी को लूटने के ख्याल से खड़े दो बाइक सवार बदमाश भुखल सदा को अपनी जाल में फंसाने के लिए पूछा कि वह कहां जा रहा है. इस पर पीड़ित ने महिसारी जाने की जानकारी दी. इसी दौरान उसमें से एक बाइक सवार ने कहा कि वह भी चंदौली जा रहा है. उसको महिसारी चौक पर उतार देगा. वहीं अन्य बातें करने लगा. जिसके बाद भुखल सदा उसकी बाइक पर बैठ गया. परन्तु वह उजियारपुर की ओर न जाकर गुदरी पुल की ओर जाने लगा. उसे शक हुआ. तभी बाइक चला रहे बदमाश ने उसके बैग से छह हजार रुपये छीन लिये. बोला चुपचाप बैठे रहो नहीं तो अच्छा नहीं होगा. इतने में पीड़ित शोर मचाने लगा. लोगों की भीड़ एवं उसी समय पुलिस की गाड़ी आ गई. पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे. जिसका पीछा कर पुलिस ने पकड़ लिया. दोनों बदमाश की पहचान वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के मुरादपुर निवासी सुरेश सिंह के पुत्र लक्ष्मण सिंह व बेलसर ओपी क्षेत्र के पटेरा निवासी शिवजी राय के पुत्र राज किशोर यादव के रूप में हुई है. उसके पास से छह हजार रुपये भी बरामद हुए हैं जो भुखल सदा के थे. थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है