पूसा : वैनी स्थित सर्वोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में संगीत गुरुजन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. शुरुआत अतिथियों ने दीप जलाकर किया. मुख्य अतिथि भास्कर त्रय रामस्वार्थ ठाकुर मतवाला ने कहा कि संगीत विषय नहीं विधा है. इसे नयी पीढी को समझने और महसूस करने की जरूरत है. उन्होंने संगीत को अनुशासन व शिष्टाचार का जीवन्त पाठशाला बताया. कहा कि जितना अनुशासित संगीत से जुड़े लोग होते हैं. उतने किसी दूसरी विधा से जुड़े लोग नहीं होते. वहीं समारोह के दौरान संगीत प्रशिक्षुओं ने चादर व पाग से सम्मानित किया. अध्यक्षता तबला वादक रंजन कुमार ने किया. इस दौरान साक्षी ऋतु व अन्य छात्राओं ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी. संचालन डॉ संजय कुमार राजा एवं युवा कलाकार तौकीर आलम ने किया. मौके पर विष्णुदेव भंडारी, सुरेन्द्र कुमार सिंह, रंजन कुमार, भोला दास, प्रो प्रेम कुमारी, आचार्य रामचंद्र ठाकुर, मो. यासीन, रौशन कुमार, सुशील कुमार, संतोष कुमार, दीपक कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है