तीन दिन पहले हुई शादी, ससुराल गई नवविवाहिता की मौत

शहर के नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 25 महुआ टोला निवासी स्व.राजेश पासवान की पुत्री झूना कुमारी (19) तीन दिन पहले शादी कर अपने ससुराल गई और रविवार को संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 11:15 PM

दलसिंहसराय. शहर के नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 25 महुआ टोला निवासी स्व.राजेश पासवान की पुत्री झूना कुमारी (19) तीन दिन पहले शादी कर अपने ससुराल गई और रविवार को संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. झूना के भाई नंद किशोर ने बताया कि बीते 16 जनवरी को दरभंगा के सूरज कुमार से झूना की शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी. जिसके बाद वह अपने ससुराल गई. वहीं, अचानक उसके पेट में दर्द उठा, जिसके बाद उसके ससुराल वालों ने दरभंगा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. मृतका के पति सूरज और उसके ससुर द्वारा इसकी जानकारी हमलोगों को दी. हमलोग यहां से दरभंगा गये, तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर का कहना था कि उसकी किडनी फेल हो गया है. जिसके बाद हमलोग शव को लेकर दलसिंहसराय आये है. वहीं, झूना की मां रो- रो कर बुरा हाल था. स्वजन अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में जुटे थे.

फंदे में झूलता मिला विवाहिता का शव, हत्या की आशंका

समस्तीपुर: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लगुनिया सूर्यकंठ गांव में रविवार को घर के अंदर एक विवाहिता का शव फंदे से झूलता मिला. मृतका की पहचान शिवकुमार दास की पत्नी कंचन देवी के रूप में बताई गई है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची साथ पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. कंचन के परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है. कंचन के भाई दलसिंहसराय थाना क्षेत्र निवासी गनौर दास ने बताया कि उनके बहनोई पटना में मजदूरी करते हैं. वह यदा कदा घर आते हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ दिन पहले उनकी बहन का किसी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. उन्होंने हत्या की आशंका जाहिर की है. मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. कंचन अपने घर में अकेले रहती थी. उसके भाई के आवेदन पर यूडी केस दर्ज किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version