11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरीक्षण को आये कर्मियों ने छात्रों के साथ बैठकर पढ़ा व्याकरण

अब अंधेरा जीत लेने की तैयारी हो चली है, इस गांव के लोगों ने मशालें थाम ली है. यह है अक्षर की मशाल.

मोहनपुर : अब अंधेरा जीत लेने की तैयारी हो चली है, इस गांव के लोगों ने मशालें थाम ली है. यह है अक्षर की मशाल. इस पर विश्वास की पूरी सहूलियत है, आशा की समूची इबारत है. परिश्रम और सामर्थ्य की ऊर्जा से सरकारी विद्यालयों में नयी जीवंतता आ गई है. बच्चों की भरपूर उपस्थिति रहती है, शिक्षक भी पूरी निष्ठा से पढ़ाते हैं. निरीक्षण को आने वाले कर्मी और अधिकारियों का भी सद्भाव मिलता है, वे उनके साथ रहकर काम करने में विश्वास करने लगे हैं. शुक्रवार को एक ऐसा ही उत्साहजनक नजारा दिखाई दिया. मोहनपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भोगराजपुर में प्रखंड शिक्षा कार्यालय से अनुश्रवण के लिए दो कर्मी भेजे गये. लेखा सहायक योगेश कुमार और डाटा एंट्री आपरेटर सुदामा कुमार. उन्हें एक प्रकार से निरीक्षण भी करना था और निरीक्षण प्रतिवेदन ऊपर तक भेजना था. लेकिन, विद्यालय में अपेक्षा से अधिक उपयुक्त वातावरण था. बच्चों की उत्साहजनक उपस्थिति थी. सभी पोशाक में सजे हुए थे. दोनों कर्मियों ने घूमकर देखा. एक जगह ठहर गये. नयी शिक्षिका सना परवीन पढ़ा रही थीं. वे बीपीएससी परीक्षा पास करने के बाद नियुक्त की गयी हैं. हिन्दी व्याकरण पढ़ा रही थीं. पढ़ाने का ढंग इतना मनोरम था कि दोनों कर्मी एचएम अमित कुमार के साथ बच्चों के साथ पीछे बैठ गये. मुआयना का यह बेहतरीन तरीका माना जाता है. योगेश कुमार और सुदामा कुमार ने भी सामान्य बच्चों के साथ पढ़ाई की. सना परवीन ने उनकी भी उत्तर पुस्तिका जांची, मूल्यांकन किया. मध्य विद्यालय, भोगराजपुर में किये गये ऐसे निरीक्षण की सराहना की जा रही है. बदले हुए शैक्षिक वातावरण ने लोगों का विश्वास सरकारी विद्यालयों के प्रति मजबूत कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें