नौकरी के नाम पर लाखों ठगी करने वाले आरोपित को जेल, राज्य के कई जिलों में फैला रखा है रैकेट

स्वास्थ्य विभाग में नौकरी के नाम पर लोगों से लाखों रुपये धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार राकेश रौशन उर्फ अमित पाण्डेय को नगर थाना की पुलिस ने बुधवार को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 11:30 PM

समस्तीपुर: स्वास्थ्य विभाग में नौकरी के नाम पर लोगों से लाखों रुपये धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार राकेश रौशन उर्फ अमित पाण्डेय को नगर थाना की पुलिस ने बुधवार को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपित मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना के रेलानगर निवासी मदनेंद्र कुमार सिंह का पुत्र बताया गया है. वह पिछले कई साल से नगर थाना क्षेत्र के पंजाबी कालोनी मुहल्ला स्थित एक किराये के मकान में रहता था. मंगलवार को जहानाबाद और पटना से आए करीब एक दर्जन लोगों ने उसे पंजाबी कालोनी के पास घेर लिया और स्थानीय नगर पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध जहानाबाद और पटना के दर्जनों लोगों ने स्थानीय नगर थाना में पुलिस काे संयुक्त रूप से एक लिखित आवेदन देकर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है. बताया कि उक्त आरोपित ने स्वास्थ्य विभाग में कलर्क और चपरासी के नाम के नाम पर नौकरी का झांसा देकर करीब 50 लाख रुपये से अधिक रुपये ठगी किया. इसके अलावे अभ्यर्थियों से कई आवश्यक दस्तावेज, ब्लैंक चैक और क्रॉस चेक लेकर अपने पास रख लिया है. पीड़ितों ने बताया कि उक्त आरोपित ने राज्य के विभिन्न जिलों में नौकरी के नाम पर लोगों से ठगी करने वाला अपना गिरोह बना रखा है. इसमें कई सरकारी कर्मचारी भी शामिल हैं. नालंदा, किशनगंज, गया, मधुबनी, पटना, मुजफ्फरपुर समेत राज्य के विभिन्न जिलों में गिरोह सदस्य सक्रिय हैं. आरोपित ने नौकरी के नाम पर अभ्यर्थियों से रुपये लेकर फर्जी एनपीएस कार्ड भी बनवा रखा था. ताकि लोगों को कोई शक न हो. एनपीएस एप पर अभ्यर्थियों को उनके नाम से मैसेज और लगातार अपडेट भी मिल रहा था. सूत्रों की मानें तो पूर्व में शिक्षक बहाली में भी उक्त आरोपित के कई अभ्यर्थियों को ठगी का शिकार बनाया था. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version