14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्षों से उपेक्षा का दंश झेल रही जोड़पुरा जाने वाली सड़क

शाहपुर पटोरी व्यवहार न्यायालय से जोड़पुर गांव को जाने वाली मुख्य सड़क वर्षों से उपेक्षा का दंश झेल रही है. इस सड़क पर सालों भर जल-जमाव की समस्या रहती है.

शाहपुर पटोरी : शाहपुर पटोरी व्यवहार न्यायालय से जोड़पुर गांव को जाने वाली मुख्य सड़क वर्षों से उपेक्षा का दंश झेल रही है. इस सड़क पर सालों भर जल-जमाव की समस्या रहती है. सड़क की महत्ता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस सड़क में व्यवहार न्यायालय, अनुमंडल मुख्यालय का इकलौता गर्ल्स हाई स्कूल, रजिस्ट्री ऑफिस, तीन मध्य विद्यालय एवं चार प्राथमिक विद्यालय सहित एक कॉलेज भी पड़ता है. बावजूद इस सड़क से चलना दुर्लभ है. हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं इस सड़क से गुजरने को विवश हैं. 3 किलोमीटर लंबाई वाली इस सड़क में दर्जनों जगह पर खतरनाक गड्ढे हैं. पूरी सड़क की जर्जरता इतनी है कि लोग जब इस सड़क से गाड़ी से जाते हैं तो हनुमान चालीसा का पाठ पढते हुए निकलते हैं. यह सड़क पटोरी से दर्जनों गांवों को जोड़ती है. 3 किलोमीटर लंबाई वाली यह सड़क जंदाहा जाने वाली सड़क एवं समस्तीपुर जाने वाली सड़क में भी मिलती है. इस सड़क में व्यवहार न्यायालय से रेलवे गुमती तक सालों भर पानी लगा रहता है. बदबूदार दुर्गंध पानी होकर लोग चलने को विवश हैं. पटोरी बाजार से निकलने वाली सबसे महत्वपूर्ण सड़क होते हुए भी इस सड़क की स्थिति दयनीय है. इस सड़क का अधिकांश हिस्सा नगर परिषद क्षेत्र में पड़ने के बावजूद इस सड़क का निर्माण या मरम्मत अभी तक नहीं हो सका. यह चिंता का विषय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें