मोरवा : राजकीय मेले की व्यवस्था बिगड़ती नजर आ रही है. आवंटित फंड का समुचित सदुपयोग ससमय नहीं होने के कारण लोगों को सुविधाओं से वंचित होना पड़ता है. जिलाधिकारी द्वारा कई दौर की बैठकर कई बार मेला से पूर्व की जाती है रही और पूरी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिये जाते रहे लेकिन मेला स्थल में कहानी कुछ और ही बयान कर रही है. जैसा कि हर साल होता आ रहा है मेला के ठीक एक-दो दिन पहले आननफानन में चापाकल और शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश की जाती है. लेकिन समय काफी कम रहने के कारण पेयजल की समस्या हर साल लोगों को रुलाती है. इस बार भी वही हुआ. भीषण गर्मी के कारण लोग पेयजल को लेकर भटकते रहे. जिस हिसाब से लोगों की भीड़ जुटी उसे हिसाब से सरकारी सुविधा नगण्य दिखाई दिया. मेला कमेटी के सदस्यों ने बताया कि कई लोगों के घाल मेल के कारण राशि का बंदर बाट हो जाता है जिसके कारण राजकीय मेला के लिए उपलब्ध की जाने वाली सुविधाएं यहां नहीं मिल पाती है. इस बार भी राजकीय मेला में बिजली, शौचालय, छाया और पानी के लिए श्रद्धालुओं को तरसना पड़ रहा है. विस्तृत क्षेत्र में मेला के फैला होने और खेतों में पोल नहीं गाड़े जाने के कारण दूर से आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को अंधेरे में रात काटनी पड़ रही है. वहीं विशाल मेले में श्रद्धालुओं के निवास तक पानी और शौचालय की भी पर्याप्त सुविधा नहीं मिलने से श्रद्धालुओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. विदित हो कि विशाल मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ में होने वाली बिजली, पानी और शौचालय की पर्याप्त सुविधा के लिए समाचार द्वारा आगाह कराया गया था. किंतु विभागीय लोगों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिये जाने और आनन-फानन में तैयारी पूरी करने के कारण राजकीय मेला में श्रद्धालुओं भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इसी तरह की भारी परेशानी कमला मंदिर की ओर टिके श्रद्धालुओं को भी करना पड़ रहा है, जिन्हें न तो बिजली की सुविधा है, न पानी और शौचालय की. मेला समिति अध्यक्ष रामाश्रय सहनी, पूर्व मंत्री वैद्यनाथ सहनी आदि ने डीएम से इसकी शिकायत करते हुए शीघ्र व्यवस्था करने की मांग की है. वहीं भविष्य में इस बात को पूरी गंभीरता से लेते हुए सारी शिकायत दूर करने की मांग की है. लोगों ने पुलिस प्रशासन द्वारा पर्याप्त सुरक्षा बल भी तैनात नहीं किये जाने की शिकायत की है. अध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय कार्यकर्ताओं का सहयोग नहीं मिलता तो पर्याप्त सुरक्षा बल के अभाव में भारी कुव्यवस्था की नौबत आ गई थी. मौके पर मेला समिति के कार्यकर्ता मौजूद थे.
Advertisement
बिगड़ती जा रही राजकीय मेले की व्यवस्था
मोरवा : राजकीय मेले की व्यवस्था बिगड़ती नजर आ रही है. आवंटित फंड का समुचित सदुपयोग ससमय नहीं होने के कारण लोगों को सुविधाओं से वंचित होना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement