टीम ने दुधपुरा में लिया पोषण दिवस का जायजा
प्रखंड की दुधपुरा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 135 में पिरामल की राज्यस्तरीय टीम ने ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस का अवलोकन किया.
हसनपुर : प्रखंड की दुधपुरा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 135 में पिरामल की राज्यस्तरीय टीम ने ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस का अवलोकन किया. इस क्रम में आंगनबाड़ी केंद्र पर उपस्थित एएनएम, आशा, सेविका जीविका समूह सदस्य, पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ग्राम स्वच्छ, स्वस्थ, स्वच्छता व पोषण दिवस पर दिये जा रहे विभिन्न सेवा एवं परामर्श के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी. साथ ही प्रसव पूर्व जांच, नवजात शिशुओं की देखभाल, परिवार नियोजन सेवा, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य आदि पर जरूरी निर्देश दिये गये. पंचायत के मुखिया कैलाश महतो से स्वास्थ्य एवं पोषण संदर्भित चल रहे विभिन्न कार्यों के बारे में चर्चा की गयी. इसके साथ ही लाभार्थी 6 से 8 माह के शिशु गर्भवती, धात्री, नवजात शिशु के घर पर जाकर टीम ले स्वास्थ्य एवं पोषण सेवा का भी जायजा लिया. मौके पर पिरामल स्वास्थ्य के राज्य टीम के रामशंकर सिंह, जितेंद्र मिश्रा, प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार, मुखिया कैलाश महतो आदि मौजूद थे. —
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है