केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम ने सदर अस्पताल का लिया जायजा
सदर अस्पताल की जांच करने मंगलवार को केंद्रीय जांच स्वास्थ्य टीम पहुंची. टीम ने सरकार की ओर से मिलने वाली मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जांच की.
समस्तीपुर: सदर अस्पताल की जांच करने मंगलवार को केंद्रीय जांच स्वास्थ्य टीम पहुंची. टीम ने सरकार की ओर से मिलने वाली मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जांच की. जांच टीम के पहुंचने के बाद पूरे सदर अस्पताल परिसर में हड़कंप मचा रहा. टीम ने सिविल सर्जन डॉक्टर एसके चौधरी के कार्यालय में बैठक तक सुविधाओं पर मंथन किया. स्वास्थ्य कर्मियों की कमी लेकर भी सवाल उठा. इस संबंध में पूछे जाने पर टीम के अधिकारियों ने बताया की कम संसाधन होने के बावजूद मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले, इस पर विचार विमर्श किया गया है. बैठक कमियों पर पर विमर्श किया गया. टीम ने बताया कि सरकार को सारी रिपोर्ट दी जायेगी. सिविल सर्जन श्री चौधरी से जब सवाल पूछा गया कि लगभग तीन महीना से 102 एंबुलेंस में मरीजों के रेफर होने के बाद सुविधा नहीं मिलती है. मरीजों की मौत हो जाती है. जबकि उसके लिए एक अधिकारी भी अस्पताल परिसर में बैठे हैं. जिले में 112 की तरह एक कंट्रोल रूम भी होना चाहिए.
– बैठक में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर उठे कई सवाल
शिकायत मिलने के बाद भी अधिकारी कार्रवाई नहीं करते हैं. ना ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी. इसके अलावा एमसीएच बिल्डिंग कब तक बनकर तैयार हो जाएगा, ठंड को लेकर क्या तैयारी है इसकी समीक्षा की गयी. लावारिस मरीजों के लिये उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गयी. सिविल सर्जन ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य जांच टीम ने निरीक्षण किया है, जल्द ही बेहतर सुविधा मरीजों को मिलने की उम्मीद है. बेहतर सुविधाओं को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों की टीम बनाकर बैठक की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है