टीम ने किया विभूतिपुर के कई गांवों का भ्रमण
नाबार्ड, स्वयंसेवी संस्था, बैंक एवं माइक्रो फाइनेंस की 20 सदस्यीय टीम ने इसका अवलोकन किया. डीडीएम नाबार्ड अभिनव कृष्ण ने सेल्को इंडिया के रोजगार सृजन कार्यक्रम को सराहनीय बताया.
विभूतिपुर : सेल्को इंडिया समस्तीपुर जिला के प्रबंधक यशवंत कुमार ने बताया कि सेल्को के आर्थिक सहयोग से विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत बेलसंडी तारा गांव स्थित सिवान चौक पर सोलर एनर्जी से संचालित भांति, खोकसाहा गांव स्थित सोलर मिल्किंग मशीन, डीप फ्रीजर और गांव में सोलर सिलाई मशीन से स्वरोजगार सृजन कर आजीविका को अपना रहे हैं. ज्यादा उत्पादन कर आमदनी बढ़ाने में सेल्को इंडिया का सोलर एनर्जी विस्तार कार्यक्रम लोकप्रिय हुआ है. नाबार्ड, स्वयंसेवी संस्था, बैंक एवं माइक्रो फाइनेंस की 20 सदस्यीय टीम ने इसका अवलोकन किया. डीडीएम नाबार्ड अभिनव कृष्ण ने सेल्को इंडिया के रोजगार सृजन कार्यक्रम को सराहनीय बताया. उन्होंने रोजगारपरक सोलर सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए अन्य लोगों तक पहुंच बनाने पर बल दिया. मौके पर सुरेन्द्र कुमार, दीप्ति कुमारी, पप्पू यादव, रंधीर कुमार, स्मृति कुमारी, अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के निदेशक देव कुमार, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से आशुतोष, सेल्को इंडिया की कोमल कुमारी, तकनीशियन आलोक कुमार, चंदन कुमार, पवन, संजय, जिला उद्योग केन्द्र के डीआरपी शर्मिला, मुकेश कुमार, आनंद कुमार ने रीना देवी के यहां मिल्किंग मशीन, उषा देवी के यहां डीसी डीप फ्रीज़र, विकास कुमार ठाकुर के यहां सोलर भांति व नीलम देवी के यहां सोलर पावर सिलाई मशीन को देखकर काफी उत्साहित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है