शाहपुर पटोरी : नगर परिषद क्षेत्र स्थित चकसलेम मोहल्ला में अज्ञात चोरों ने घर के पीछे के दरवाजे का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना देने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. जानकारी के अनुसार मोहल्ला निवासी प्रविन्द्र कुमार शर्मा न्योता पुरने के लिए घर के सभी सदस्यों के साथ बाहर गये हुए हैं. इसी क्रम में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना को लेकर उनके भाई अरविंद कुमार शर्मा ने थाने में आवेदन दिया है. इसमें लिखा गया है कि उनके छोटे भाई प्रविन्द्र कुमार शर्मा न्योता पुरने बाहर गये हुए हैं. उनकी अनुपस्थिति में घर के पीछे का ताला तोड़ कर देर रात्रि को अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर बहुत सामानों की चोरी कर ली है. उन्होंने यह भी लिखा है कि गृहस्वामी के आने के बाद क्षति की जानकारी हो सकेगी. वैसे चोरों ने दो कमरे में घुसकर अलमीरा को तोड़कर पूरा सामान बिखेर कर रख दिया है. ज्ञात हो कि लगभग एक मह पूर्व उक्त मोहल्ला में चोरों द्वारा एक घर को निशाना बनाया गया था. जहां लाखों रुपए की चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है