बगैर टिकट रेल सफर करनेवालों से 7.32 करोड़ राजस्व वसूला

पीड़ित परिवार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 8:27 PM

मुजफ्फरपुर.बगैर टिकट रेल यात्रा करने वालों की धड़-पकड़ तेज हो गयी है. सोनपुर मंडल में मुजफ्फरपुर सहित अलग-अलग स्टेशनों पर एक अप्रैल से 14 मई तक जांच के दौरान पकड़े गये लोगों का डाटा जारी किया है. जिसके तहत सोनपुर मंडल में 1 लाख 12 हजार लोग बगैर टिकट के रेल का सफर करते पकड़े गये. जिससे रेलवे को 7.32 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. पूर्व मध्य रेल की ओर से दिये निर्देश के तहत औचक जांच के लिए अलग-अलग टीम का गठन किया गया है. जिन्हें लगातार टिकट जांच जारी रखने के निर्देश दिये गये हैं. सोनपुर मंडल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने यह जानकारी दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version