डेढ़ फीट नीचे उतरा बागमती का जलस्तर, जानें क्या है दरभंगा के लोगों की नयी परेशानी
दरभंगा : बागमती नदी का डेढ़ फीट पानी घटा है. बाढ़ के पानी लगातार कम होने से बाढ़ पीड़ितों को एक ओर राहत महसूस कर रहे हैं, तो दूसरी ओर परेशानी बढ़नी शुरू हो गयी है.
दरभंगा : बागमती नदी का डेढ़ फीट पानी घटा है. बाढ़ के पानी लगातार कम होने से बाढ़ पीड़ितों को एक ओर राहत महसूस कर रहे हैं, तो दूसरी ओर परेशानी बढ़नी शुरू हो गयी है. पानी उतरने के साथ ही वार्ड आठ, नौ व 23 की स्थिति बद से बदतर नजर आने लगी है.
रोजाना शैन-शैन पानी कमने के बाद अभी भी इन मोहल्लों में घुटना भर पानी फैला हुआ है. कहीं-कहीं कमर से ऊपर पानी जमा है. पानी का रंग काला होने के साथ दुर्गंध दे रहा है. आरसीसी सड़क एक माह तक पानी में डूबे रहने से फिसलन बनने के कारण लोग समस्या से दो-चार हो रहे है.
इधर कचरा उठाव नहीं होने तथा पानी निकलने के बाद कीचड़ जमा रहने से स्थिति विकराल हो गया है. वार्ड नौ के जमादार जगमोहन राय ने बताया कि जोन प्रभारी ने भाड़े का ट्रैक्टर वापस होने से गाड़ी की कमी तथा कचरा फेकने के लिये जगह का अभाव बताते हुये 10 दिनों तक कूड़ा नहीं उठाने की बात कही है.
कुछ ऐसा ही हाल वार्ड आठ व 23 में भी देखने को मिला. वार्ड छह व सात में भी पानी कम होने का क्रम जारी है. इन वार्डों में भी स्थिति दयनीय बनी हुई है. वार्ड 22 के फुलबारी तथा इमलीघाट ब्रह्मस्थान में एक से दो फीट पानी जमा है. पानी निकालने के लिये पंप लगाया गया है.
posted by ashish jha